ग़ाज़ा भुखमरी और नरसंहार के ख़िलाफ़, अब अमेरिका में भी उठी आवाज़
इज़रायल की घेराबंदी और बमबारी ने ग़ाज़ा के लोगों को भुखमरी और मौत के भयानक हालात में पहुंचा दिया है, और अब अमेरिका के न्यूयॉर्क समेत कई शहरों से भी इसके ख़िलाफ़ आवाज़े उठने लगी हैं। ये आवाज़े उस पीड़ा को ख़त्म करने की मांग कर रही हैं जो महीनों से ग़ाज़ा के मासूमों पर टूट रही है।
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन समर्थक संगठनों ने एक बड़ी रैली निकाली और इज़रायली हमलों को तुरंत रोकने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियाँ ली हुई थीं जिन पर लिखा था:
“ग़ाज़ा को भूख से बचाओ”
“ग़ाज़ा के नवजातों को खाना दो”
“बॉर्डर खोलो, नाकाबंदी खत्म करो“
इन नारों ने न्यूयॉर्क की सड़कों को गूंजा दिया। ये विरोध प्रदर्शन सिर्फ न्यूयॉर्क तक सीमित नहीं रहे। वॉशिंगटन, शिकागो और सैन फ्रांसिस्को जैसे शहरों में भी लोग सड़कों पर उतरे और ग़ाज़ा में हो रही तबाही के ख़िलाफ़ अपना ग़ुस्सा ज़ाहिर किया, ख़ास तौर पर उस समय में जब ग़ाज़ा में भुखमरी की स्थिति अब तक के सबसे भयानक स्तर पर पहुंच चुकी है।
संयुक्त राष्ट्र ने भी मंगलवार को ग़ाज़ा में मानवीय सहायता की तलाश में जुटे आम नागरिकों पर हो रहे हमलों की कड़ी निंदा की और इसे “अस्वीकार्य” बताया। अक्तूबर 2023 से अब तक, इज़रायली हमलों में ग़ाज़ा में 59,000 से ज़्यादा फिलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं, जिनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
इज़रायली सैन्य कार्रवाई ने, न केवल ग़ाज़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था को तबाह कर दिया है, बल्कि इस पूरे क्षेत्र को अकाल के कगार पर ला खड़ा किया है। नवंबर 2024 में, अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) ने इज़रायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और पूर्व रक्षामंत्री योआव गैलांट के खिलाफ युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध के आरोप में गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
इसके अलावा, इज़रायल के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) में भी ग़ाज़ा में नरसंहार (Genocide) के आरोप में एक केस चल रहा है, जिसकी सुनवाई जारी है। यह रिपोर्ट यह साबित करती है कि अब ग़ाज़ा की चीख़े सिर्फ ग़ाज़ा तक सीमित नहीं हैं। यह हर उस इंसान की आवाज़ आवाज़ बन चुकी है जिसके अंदर इंसानियत भाई जाती है। अमेरिका की सड़कों से उठती आवाज़े बता रही हैं कि दुनिया अब चुप नहीं बैठने वाली।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा