अमेरिका की न्यूज़ एजेंसी Axios ने खबर देते हुए कहा है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने अपने इस्राईली समकक्ष से बात करते हुए कहा है कि वाशिंगटन ने सुरक्षा परिषद में ग़ज़्ज़ा युद्ध को लेकर लाये गए फ़्रांस के प्रस्ताव को रोक लिया है लेकिन अमेरिका लगातार बहुत लंबे समय तक विशेषकर संयुक्त राष्ट्र में इस्राईल का समर्थन नहीं कर सकता।
कहा जा रहा है कि इस्राईल के विदेश मंत्री अश्कनाज़ी के साथ ब्लिंकेन की टेलीफोन वार्ता इस्राईल पर संघर्षविराम के लिए बनाए जा रहे दबाव का हिस्सा है। रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के विदेशमंत्री ने ब्लिंकन को कहा है कि ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के अभी कई सैन्य लक्ष्य मौजूद हैं। हमें आशा है कि हम उन तक पहुंच जाएंगे। हमें सिर्फ कुछ दिन का समय चाहिए।
बता दें कि बुधवार को सुरक्षा परिषद में फ़्रांस ने एक प्रस्ताव पेश किया था जिसका अमेरिका ने विरोध किया था।