Site icon ISCPress

अमेरिका लंबे समय तक इस्राईल की मदद नहीं कर सकता

अमेरिका की न्यूज़ एजेंसी Axios‎ ने खबर देते हुए कहा है कि अमेरिकी रक्षा मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने अपने इस्राईली समकक्ष से बात करते हुए कहा है कि वाशिंगटन ने सुरक्षा परिषद में ग़ज़्ज़ा युद्ध को लेकर लाये गए फ़्रांस के प्रस्ताव को रोक लिया है लेकिन अमेरिका लगातार बहुत लंबे समय तक विशेषकर संयुक्त राष्ट्र में इस्राईल का समर्थन नहीं कर सकता।

कहा जा रहा है कि इस्राईल के विदेश मंत्री अश्कनाज़ी के साथ ब्लिंकेन की टेलीफोन वार्ता इस्राईल पर संघर्षविराम के लिए बनाए जा रहे दबाव का हिस्सा है। रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के विदेशमंत्री ने ब्लिंकन को कहा है कि ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के अभी कई सैन्य लक्ष्य मौजूद हैं। हमें आशा है कि हम उन तक पहुंच जाएंगे। हमें सिर्फ कुछ दिन का समय चाहिए।

बता दें कि बुधवार को सुरक्षा परिषद में फ़्रांस ने एक प्रस्ताव पेश किया था जिसका अमेरिका ने विरोध किया था।

Exit mobile version