अमेरिकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम नहीं हुआ एक्टिव, इराकी प्रधानमंत्री पर हुए हमले पर सवाल इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल काज़िमी के निवास पर रविवार देर रात 2:24 पर ड्रोन हमला हुआ और उसके बाद फायरिंग शुरू हो गई।
अमेरिकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम से सुसज्जित अमेरिकी दूतावास भी ग्रीन जोन क्षेत्र में ही स्थित है। हालांकि प्रधानमंत्री के आवास पर हुए ड्रोन हमलों के समय मुस्तफ़ा अल काज़िमी अपने घर पर नहीं थे और इस हमले में उनके सुरक्षाकर्मी समेत छह लोग घायल हुए हैं।
मुस्तफ़ा अल काज़िमी पर हुए हमले को इराक की सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ के साथ-साथ देश में अराजकता फैलाने की साजिश के रूप में देखा जा रहा है।
इराक के राष्ट्रपति बरहम सालेह ने कहा है कि इन हमलों का मकसद देश को अशांत करना एवं अराजकता फैलाना है। मुस्तफ़ा अल काज़िमीपर हुए हमलों को लेकर देश के सभी हल्क़ों में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इराक के राजनीतिक दलों से लेकर आम जनमानस का कहना है कि हमले विदेशी ताकतों की साजिश है ताकि देश के संवेदनशील हालात का दुरुपयोग करते हुए देश में अराजकता एवं फसाद फैला दिया जाए।
इराकी राजनीतिक दलों का कहना है कि जब देश के सबसे बड़े पदाधिकारी पर ऐसे हमले होते हैं तो उसका एक ही मतलब है कि दुश्मन ने कोई घिनौनी साजिश रची है। दुश्मनों को इराक की राष्ट्र की एकता एवं एकजुटता से परेशानी है और वह अराजकता फैला कर इस एकता एवं एकजुटता को मिटाना चाहते हैं।
इराकी प्रधानमंत्री पर हुए हमलों के बीच एक सवाल जो बड़ी शिद्दत से पूछा जा रहा है वह यह है कि अमेरिका ने ग्रीन जोन में अपने दूतावास पर मिसाइल डिफेंस सिस्टम लगा रखे हैं जो ग्रीन जोन में होने वाले किसी भी हमले के समय एक्टिव हो जाते है लेकिन प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल काज़िमी के निवास स्थान पर हुए हमलों के समय अमेरिकी डिफेंस सिस्टम बिल्कुल ही नाकारा रहे और यह अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम एक्टिव नहीं हुआ ?
अमेरिका के अत्याधुनिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम सीरम के इस घटना पर एक्टिव न होने के कारण तरह तरह के सवाल किए जा रहे हैं। इस संबंध में इराकी सेना का कहना था कि हम इस बारे में बाद में पता करेंगे। इराक के प्रधानमंत्री के निवास स्थान पर होने वाले इस हमले ने इराकी सुरक्षा अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य लोगों के लिए कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल इसलिए भी जायज है कि ग्रीन जोन में ही स्थित अमेरिकी दूतावास का एंटी डिफेंस सिस्टम इन हमलों के समय नाकारा रहा और वह एक्टिव नहीं हुआ।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा