अमेरिका ने किया ईरानी मछुआरों को बचाने का दावा

अमेरिका ने किया ईरानी मछुआरों को बचाने का दावा अमेरिकी नौसेना ने दावा किया है कि उन्होंने ओमान सागर में दो ईरानी मछुआरों की रक्षा की है ।

अमेरिका ने ईरान के दो मछुआरों की रक्षा का दावा करते हुए कहा है कि पिछले 8 दिनों से ओमान सागर में भटक रहे दो ईरानी मछुआरों को अमेरिकी नौसेना ने बचाते हुए सकुशल ओमान समुद्री बलों के हवाले कर दिया है ।

ईरान की YJC न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस-24 ने अमेरिकी नौसेना का बयान प्रकाशित करते हुए कहा है कि उसने ईरान के दो मछुआरों की जान बचाते हुए उन्हें ओमान सुरक्षाबलों के सुपुर्द कर दिया है । दोनों मछुआरे सकुशल हैं और वह मानसिक तथा शारीरिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ हैं।

अमेरिकी नौसेना के कमांड ऑफिस ने अपने बयान में कहा है कि अमेरिकी नौसेना की एक नौका ने पिछले 8 दिन से ओमान सागर में भटक रहे ईरानी मछुआरों की एक कश्ती का पता लगाते हुए उन्हें सकुशल ओमान पहुंचा दिया है।

अमेरिकी नौसेना ने अपने बयान में दावा किया है कि उनका मालवाहक जहाज चार्ल्स, मछुआरों की इस नौका से संपर्क साधे जाने के 6 घंटे बाद खाना – पानी और चिकित्सा सहायता के साथ अन्य सामग्री लेकर घटनास्थल पर पहुंच गया । ईरानी मछुआरों को मस्कत के निकट ओमान समुद्री सुरक्षा गार्ड के हवाले कर दिया गया है और वह मानसिक तथा शारीरिक रूप से बिल्कुल स्वस्थ हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles