तेहरान से कर्बला तक रेल सेवा होगी शुरू: ईरान

तेहरान से कर्बला तक रेल सेवा होगी शुरू: ईरान

बृहस्पतिवार को ईरान के रेलवे विभाग के अधिकारी मीआद अली सालेही ने ये एलान किया है कि बहुत जल्द तेहरान से कर्बला तक रेल सेवा शुरू किया जायेगा। उन्होंने बताया है कि तेहरान-कर्बला ट्रेन इस तरह सफ़र करेगी कि तेहरान से जाने वाले ट्रेन यात्रियों और ज़ायरीन को ईरान- इराक के सीमावर्ती शहर शलमचा ले जाएगी। जहां से सड़क के रास्ते यात्रियों को इराक़ के बसरा शहर पहुंचाया जाएगा और फिर वहां से उन्हें ट्रेन द्वारा कर्बला पहुँचाया जायेगा।

ईरानी रेलवे विभाग के अधिकारी सैयद मीआद सालेही ने ये भी बताया है कि ईरान-इराक के सीमावर्ती शहर शमलचा और बसरा के बीच भी रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना पर भी हम काम करेंगे। उन्होंने बताया है। कि शमलचा और बसरा के बीच की दूरी लगभग 32 किलोमीटर की है जिसे फ़िलहाल बस के ज़रिए यात्री तय करेंगे लेकिन इस भाग पर भी बहुत जल्द ही रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।

मीआद सालेही ने कहा कि रेलवे सेवा शुरू हो जाने के बाद ईरानी ज़ायरीन इराक और इराक़ी ज़ायरीन ईरान की यात्रा आसानी से कर सकेंगे साथ ही दोनों देशों के आयत निर्यात के लिए इस मार्ग से मालगाड़ियां भी गुज़रेंगी। उन्होंने कहा कि शलमचा से बसरा तक रेलवे लाइन बिछाने के लिए बारूदी सुरंगों को हटाने, भूमि अधिग्रहण अरवंद नदी पर पुल के निर्माण सहित कई काम होने अभी बाक़ी हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रेलवे सेवा शुरू करने के लिए हर विषय का अलग जायज़ा लिया गया है और मौजूद रुकावटों को दूर करने के लिए क़दम उठाए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles