सऊदी अरब, लाउड स्पीकर के बहाने धार्मिक संस्थाओं पर बिन सलमान का शिकंजा सऊदी अरब में मस्जिदों के लाउड स्पीकर की आवाज़ कम करने के निर्णय पर अरबी 21 ने द टाइम्स के मध्य पूर्व के संवाददाता रिचर्ड स्पेंसर के एक लेख का अनुवाद करते हुए कहा है कि सऊदी अरब की मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर की आवाज़ कम करने का आदेश एक संकेत मात्र है।
यह मोहम्मद बिन सलमान के शासन काल में देश की धार्मिक संस्थाओं के पर कतरने की शुरुआत है।
सऊदी सरकार ने मस्जिद के लाउड स्पीकरों की आवाज़ एक तिहाई कम करने के अपने निर्णय का बचाव करते हुए कहा है कि उन्हें मस्जिद के पड़ोसियों और माता पिताओं से शिकायत मिलती थी।
सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अब लाउडस्पीकर पर नमाज़े जुमा और जुमे के ख़ुत्बों का भी प्रसारण नहीं होगा और यह सिर्फ सऊदी अरब में ही नहीं बल्कि अन्य कई इस्लामी देशों में पहले से जारी है।
सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ के सऊदी नरेश के पद पर क़ाबिज़ होने के बाद से मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में लिया हुआ है और उसने सऊदी आराम में मौजूद अपने हर विरोधी की आवाज़ को दबा दिया है।