किरमान में घातक “आतंकवादी कृत्य” को अंजाम देने वालों को कड़ा जवाब दिया जाएगा: अली खामेनेई

किरमान में घातक “आतंकवादी कृत्य” को अंजाम देने वालों को कड़ा जवाब दिया जाएगा: अली खामेनेई

तेहरान: ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई ने कहा है कि दक्षिणपूर्वी शहर किरमान में घातक “आतंकवादी कृत्य” अंजाम देने वालों को कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित एक संदेश में यह टिप्पणी की। श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार उन्‍होंने वरिष्ठ ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की कब्र के पास हुए दो विस्फोटों में तीन पुलिस अधिकारियों सहित 100 से ज्यादा लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की गई।

आयतुल्लाह खामेनेई ने कहा कि जिन लोगों ने “आतंकवादी कृत्य” को अंजाम देकर निर्दोष लोगों की हत्या की और जिन्होंने इसकी साजिश रची, उन्‍हें कड़ा जवाब दिया जाएगा।

वेबसाइट पर प्रकाशित एक बयान के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने भी एक शोक संदेश में “आतंकवाद के आपराधिक कृत्य” की निंदा की, और कसम खाई कि घातक “आतंकवादी” घटना को अंजाम देने वालों को जल्द ही दंडित किया जाएगा।

आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने कहा कि, निर्दयी हमलावर ‘जनता का अपने वीर कमांडर शहीद क़ासिम सुलैमानी (र) के मज़ार की ज़ियारत का इश्क़-ओ-शौक़ बर्दाश्त ना कर पाये। वो याद रखें कि सुलैमानी (र) की के सिपाही भी इनकी क्रूरता और जुर्म को बर्दाश्त नहीं कर पायेंगे। बे-गुनाहों के खून से रंगीन हाथ हों या वो फ़ासिद और शैतानो दिमाग़, जिन्होंने इन अनासिर के इस कृत्य को अंजाम दिया है वो याद रखें कि इसी तरह के जुर्म अंजाम देने पर इन्हें इन्शाअल्लाह बड़े सख़्त जवाब का सामना करना पड़ेगा।

मैं सोगवार ख़ानदानों के ग़म में शामिल और इनके हमराह हूँ और अल्लाह से उनके लिए सब्र और तसल्ली की दुआ’ करता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles