यमनी सशस्त्र बल ने किंग खालिद एयर बेस को निशाना बनाया

यमन (Yemen) के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि यमन ने सऊदी अरब (Saudi Arabia) के दक्षिण में किंग खालिद एयरबेस को कासिफ 2K नाम के ड्रोन द्वारा हमला किया है।

न्यूज़ एजेंसी ने अल-मसीरा याहया सरीई के हवाले से बताया कि यमन ने ड्रोन द्वारा सऊदी अरब के संवेदनशील जगहों खासकर किंग खालिद एयर बेस पर हमला किया है।

यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता का कहना है कि “यह हमला यमन पर निरंतर आक्रमण और सऊदी अरब की तरफ से यमन पर क्रूर घेराबंदी के जवाब में है। उन्होंने कहा है कि किंग खालिद एयर बेस पर दो ड्रोन के ज़रिए निशाना बनाया गया है।

अल-मसीरा याहया सरीई ने कहा कि हमारा लक्ष्य सटीक था और यमनी सशस्त्र बलों द्वारा सऊदी सैन्य ठिकानों और तेल के इलाक़ों को मरना हमारे लंबे ऑपरेशन का हिस्सा था। साथ ही उन्होंने धमकी देते हुए कहा है कि अगर सऊदी अरब ने निरंतर आक्रमण और यमन पर क्रूर घेराबंदी जारी रखी तो इससे अधिक हमले शुरू कर सकते हैं जो आज तक सऊदी अरब ने नहीं देखे हैं।

बता दें कि सऊदी गठबंधन पिछले छह साल से यमन को निशाना बना रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles