मिस्र के वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार की भविष्यवाणी सच साबित हुई

यमन युद्ध को लेकर मिस्र के वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार मोहम्मद हसनैन हैकल की एक भविष्य बिलकुल सच साबित हो रही है और सोशल मिडिया पर उस खबर की कटिंग वायरल हो रही है जिस में यमन युद्ध को लेकर उनका बयान छपा था। 6 साल पहले जब सऊदी अरब ने यमन में अपनी कठपुतली सरकार को बिठाने के लिए इस देश पर हमले शुरू किए तो दावा किया था कि वह सप्ताह भर में इस अध्याय को बंद कर देगा।

यमन युद्ध छठे साल में दाखिल हो गया है। आले सऊद यमन युद्ध की दलदल में धंसते जा रहे हैं और अब इस दलदल से निकलने के लिए हाथ पैर मार रहे हैं।
वहीँ मआरिब में शर्मनाक हार और यमन सेना की बढ़ते क़दमों को रोकने के लिए जहाँ सऊदी अरब ने युद्ध विराम की चाल चली हैं वहीँ अमेरिका , ब्रिटेन , जर्मनी और फ्रांस जैसे सऊदी अरब को हथियार बेच कर भारी रक़म ऐंठने वाले देश भी शांति दूत बनकर मैदान में उतर आये हैं।

मिस्र के प्रख्यात लेखक और पत्रकार मोहम्मद हसनैन हैकल की चर्चा भी ज़ोरों पर हैं। सोशल मीडिया पर उस अखबार की कटिंग चल रही है जिस में उन्होंने कहा था कि ” सऊदी अरब यमन से जंग करेगा। सऊदी अरब यमन की दलदल में धंस जाएगा। यमन जीत जाएगा। और अगर ऐसा न हुआ तो मेरी लाश को क़ब्र से निकाल कार जला देना। मेरी किताबों के साथ भी यही सुलूक करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles