इराक से अपहृत लोगों को सऊदी अरब से वापस लाने की कवायद शुरू

इराक से अपहृत लोगों को वापस लाने की कवायद  इराक के ईसाई, ईज़्दी, साबेईन और मंदाई अल्पसंख्यक समुदाय के मामलों को देखने वाले विभाग के प्रमुख उमय्या बा यज़ीद इस्माईल ने कहा है कि इराक विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब से संपर्क साधते हुए इराक से अपहरण कर सऊदी अरब पहुंचाए गए ईज़दी समुदाय के लोगों को वापस लाने के लिए कई आधिकारिक पत्र लिखे हैं।

अल आलम की रिपोर्ट के अनुसार अल सबाह समाचार पत्र ने रिपोर्ट देते हुए कहा है कि बा यज़ीद इस्माईल ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ईज़दी समुदाय के लोगों को वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। कई क्षेत्रों की आजादी के लिए चलाए जा रहे अभियान के खत्म होते ही सरकार इस अभियान को भी आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि अपहृत की गई महिलाओं को बरामद कर लिया गया है उनकी हालत सही है। इनमें से अधिकांश महिलाओं को खरीद कर आजाद कराया गया है। आज़ाद कराई गई महिलाओं से मिली जानकारी के अनुसार इराक़ से अपहृत बच्चे और युवा सीरिया के अल हूल समेत कई अन्य शरणार्थी शिविरों में मौजूद हैं।

बायज़ीद इस्माईल ने विवरण देते हुए कहा कि हमने विदेश मंत्रालय को आधिकारिक पत्र लिखते हुए मांग की है कि वह सऊदी अरब, सीरिया, तुर्की, मोरक्को और अल्जीरिया में मौजूद दूतावासों और काउंसलेट से संपर्क करें और अरेबिक संगठन तथा मानव अधिकार आयोग से संपर्क करते हुए उनसे मदद मांगी कि इराक से अपहरण के बाद मानव तस्करी के माध्यम से इन देशों में भेजे गए ईज़दी तुर्कमन एवं अन्य समुदाय के लोगों की वापसी सुनिश्चित करने में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles