इस्राईल से बढ़ेगा तनाव, ईरान ने सीरिया में एयर डिफेंस सिस्टम लगाया मीडिल ईस्ट में एक दूसरे के परस्पर विरोधी एवं प्रतिद्वंदी देश इस्राईल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने की आशंका गहरा गई है।
इस्राईल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने का मुख्य कारण सीरिया में ईरान द्वारा लगाया गया एयर डिफेंस सिस्टम है। इस्राईली सेना का कहना है कि सीरिया में ईरान द्वारा लगाया गया वायु रक्षा सिस्टम उसके लड़ाकू विमानों के लिए बेहद गंभीर खतरा है। अब इस्राईल सीरिया तथा इस्राईल के बाहर आसानी से अपने लक्ष्यों पर हमले नहीं कर पाएगा।
इस्राईल के टीवी चैनल-12 ने स्वीकार किया है कि सीरिया में ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम के लागू होने के बाद सीरिया ने इस्राईल के लड़ाकू विमानों को डिटेक्ट करते हुए उन पर फायर किया है।
सीरिया में ईरान के डिफेंस सिस्टम को लगाए जाने एवं उनके माध्यम से इस्राईली विमानों को निशाना बनाए जाने संबंधित खबरों को इस्राईल की रक्षा संस्थान ने जारी करने की अनुमति दे दी है। इस्राईली मीडिया हल्क़ों में इस बात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है कि ईरान ने सीरिया में अपना नया एयर डिफेंस सिस्टम स्थापित किया है जिसने हाल ही में इस्राईल के लड़ाकू विमानों को डिटेक्ट किया है और इस्राईली वायु सेना की कार्रवाइयों पर अंकुश लगाते हुए जवाबी फायर किए हैं।
इस्राईली मीडिया ने हालांकि दावा किया है कि सीरिया में तैनात ईरान के इस आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम से इस्राईल के लड़ाकू विमानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन एक बात तय है कि अब वह पहले की तरह आजादी के साथ सीरिया में हमले नहीं कर सकता। ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम के कारण उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।