सीरिया, आतंकी गुटों को ट्रेनिंग के साथ मॉर्डन हथियार दे रहा है अमेरिका

सीरिया, आतंकी गुटों को ट्रेनिंग के साथ मॉर्डन हथियार दे रहा है अमेरिका

सीरिया में ग़ैर क़ानूनी फौजी अड्डे बनाने वाला अमेरिका एक बार फिर इस देश में आतंक की आग भड़कान ेकी साज़िशे तेज़ कर चुका है.

दक्षिण पूर्वी सीरिया में आतंकी गुटों के खिलाफ रूस के हालिया हमलों के बाद अमेरिका एक बार फिर खुल कर आतंकियों के समर्थन में उतर आया है. अमेरिका ने अल तनफ में अपने आतंकी अड्डों में सैन्य ट्रेनिंग के साथ अब आतंकी गुटों को आधुनिक हथियारों समेत खतरनाक मिसाइल से लैस करना शुरू कर दिया है.

दक्षिण पूर्वी सीरिया में अमेरिकी सेना और सीआईए की देखरेख में बने आतंकी संगठन मगावीर अल सौरा कमांडोज़ ऑफ़ द रेवोलूशन के खिलाफ रूस ने हाल ही में ताबड़तोड़ हमले किये थे.

रूस की कड़ी कार्रवाई के बाद अमेरिका ने इस आतंकी संगठन को M142 HIMARS जैसे खतरनाक हथियार से लैस किया है. आतंकी गुट कमांडोज़ ऑफ़ द रेवोलूशन ने भी कुछ तस्स्वीरें जारी करते हुए कहा है कि उसने जॉर्डन सीमा से लगे अल तनफ में अमेरिकी सेना की देखरेख में इस सिस्टम को ऑपरेट करने की ट्रेनिंग ली है.

अपने बयान में इस आतंकी संगठन ने कहा कि हमारे जवानों ने इस अभ्यास में इस मिसाइल सिस्टम को ऑपरेट करने में महारत हासिल कर ली है जो क्षेत्र की हिफाज़त करने में मददगार साबित होगी.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस टेररिस्ट ऑर्गनाइज़ेशन ने कुछ दिन पहले ही अल तनफ में अमेरिकी सेना के साथ मिलकर युद्धभ्यास किया था जिसमे अलग अलग तरह की फौजी महारत के साथ, स्नाइपर शूटिंग, सीधा क़त्लेआम और रॉकेट तथा मिसाइल हमले शामिल थे.

सीरिया में ग़ैर क़ानूनी रूप से मौजूद अमेरिकी फ़ौज समय समय पर इस आतंकी गुट के लिए ट्रेनिंग कैम्प लगाती रही है. बता दें कि हाल ही में रूस ने अल तनफ फौजी छावनी में इस टेररिस्ट ऑर्गनाइज़ेशन के ठिकानों पर हमले किये थे.

सीएनएन से बात करते हुए अमेरिका के डिफेंस विभाग के अधिकारियों ने कहा था कि रूस ने इस हमले से पहले वाशिंगटन को चेतावनी देते हुए कहा था कि अमेरिका इस इलाक़े से अपने लोगों को दूर हटा ले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles