सऊदी टीवी ने जो बाइडन का उड़ाया मजाक, वीडियो की जारी 

सऊदी टीवी ने जो बाइडन का उड़ाया मजाक, वीडियो की जारी

सऊदी क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने रूस यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए तेल संकट के बारे में अमेरिका की अपील को खारिज कर दिया है। बाइडन ने राष्ट्रपति बनने के बाद से एक बार भी मोहम्मद बिन सलमान से बात नहीं की थी ।

मौजूदा वैश्विक परिदृश्य के संदर्भ में अमेरिका के राष्ट्रपति जो  बाइडन  और कमला हैरिस का मजाक बनाने के लिए एक सरकारी सऊदी टेलीविजन चैनल पर एक सिक्ट टेलीकास्ट वायरल हो गया है । जिस शो में बाइडन को ज़ियादा सोने वाला और भूलककड दिखाया गया है।

उस में दिखाया गया है कि उन्हें रूस और राष्ट्रपति पुतिन के नाम याद तक नहीं थे। जिसकी जगह में अन्य देशों के नाम ले रहे थे। और हैरिस मजाकिया अंदाज में उनको यद् दिलाने की कोशिश करती है। और उनकी ग़लती को सुधारती है और बाइडन बीच-बीच में एक नींद भी ले रहे थे। यह शो सोमवार को एनबीसी चैनल पर प्रसारित किया गया जिसमें सऊदी सरकार की बड़ी हिस्सेदारी है।

वायरल होने वाली वीडियो में दो पात्रों को रूस यूक्रेन युद्ध मुद्दे पर बात करते हुए दिखाया जिस में एक बाइडन और कमला हैरिस की नक़ल करते दिखाया गया है । बाइडनके कैरेक्टर : आज हम स्पेन में संकट के बारे में बात करने जा रहे हैं कमला हैरिस के कैरेक्टर ने उन्हें रोका जिसके बाद राष्ट्रपति और खुद को सुधारते हुए दोबारा स्पेन की जगह अफ्रीका का नाम लेते हैं । जो फिर से गलत होता है जैसे ही उन्हें रूस का नाम सही नहीं दिया वैसे ही उन्होंने रूस के राष्ट्रपति पुतिन के नाम को याद करने में हैरिस की मदद ली।

उन्होंने कहा कि पुतिन मेरी बात सुनो मेरे पास आपके लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश है इतना कहते कहते हैं बाइडन को नींद आ जाती है। जागने पर उन्हें पुतिन को पूरी तरह से भूल कर चीन के राष्ट्रपति बता दिया । इसके बाद हैरिस के कैरेक्टर ने उन्हें सुधारा इसके बाद बाइडन ने कहा कि मेरी ग़लती सुधारने के लिए धन्यवाद

बता दें की सऊदी सरकार के समर्थन से जारी किया गया ये कार्टून सऊदी और अमरीका कि बगरते संबंध को दर्शाता है। कियोकि बाइडन ने राष्ट्रपति बनने के बाद से एक बार भी मोहम्मद बिन सलमान से बात नहीं की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles