सऊदी अधिकारियों की मास्क न लगाने पर चेतावनी, लगेगा जुर्माना Covid-19 के बढ़ते मामलों ने पूरी दुनिया में बेचैनी पैदा कर दी है, हर देश कोविड मामलों को देखते हुए नई नई पाबंदियां लागू कर रहा है। आवाजाही से लेकर स्कूलों और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर भी पाबंदियां लगाई जा रही हैं।
सऊदी अरब में भी कोविड के मामलात बढ़ने के बाद सरकार सतर्कता बरतते हुए फिर से एक बार सख़्त मोड में दिखाई दे रही है। रोड या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क दिखने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही विदेश में रहने वाले अपने नागरिकों से भी मास्क पहनने और सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।
पासपोर्ट विभाग द्वारा कहा गया है कि मास्क नहीं पहनना या किसी का अपने नाक और मुंह को नहीं ढ़ांपना नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। आपातकालीन वेबसाइट के अनुसार पासपोर्ट विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल द्वारा बयान जारी करते हुए कहा कि मास्क न पहनने की ग़लती दोबारा करने पर सज़ा भी दुगनी हो जाएगी और जुर्माना एक लाख रियाल तक हो सकता है।
जहां हर देश की सरकार अपने नागरिकों और प्रवासियों से Covid-19 से बचने और उसे फैलने से रोकने के लिए आग्रह कर रही है वहीं सऊदी अरब के पासपोर्ट विभाग ने भी अपने नागरिकों और प्रवासियों से Covid-19 के प्रसार को रोकने और दूसरों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करने के लिए मास्क पहनने और दूरी बनाए रहने को लेकर सतर्कता बरतने का आदेश जारी किया है।