सऊदी अरब का काया कल्प, इस्राईल से रिश्ते होंगे सार्वजनिक

सऊदी अरब का काया कल्प, इस्राईल से रिश्ते होंगे सार्वजनिक
सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान की नीतियों का समर्थन करते हुए इस्राईली मीडिया ने कहा है कि मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब को बदल कर रख दिया है और वह तल अवीव तथा रियाज़ के संबंधों को सार्वजनिक करने की दिशा में प्रभावी कदम उठा रहें हैं।

इस्राईल के चैनल 12 के हवाले से खबर देते हुए तस्नीम न्यूज़ एजेंसी ने कहा कि मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब की स्थिति पूरी तरह से बदल दी है। उन्होंने सऊदी अरब को पूरी तरह से बदल दिया है। कोई देश इतने प्रभावी ढंग से अपने आप में बदलाव नहीं लाता।

मोहम्मद बिन सलमान ने व्यापक बदलाव किया है और ऐसा लगता है कि वह जल्द ही इस देश के झंडे एवं राष्ट्रगान को भी बदल सकते हैं। मोहम्मद बिन सलमान भरपूर प्रयास कर रहे हैं कि सऊदी अरब को इस्लाम और शरिया कानून से दूर कर दे। वह देश के लिए नए झंडे की योजना पर भी काम कर रहे है।

इस रिपोर्ट के अनुसार सऊदी युवराज नहीं चाहते कि सऊदी अरब को इस्लाम से संबंधित समझा जाए। वह सऊदी अरब को नई सांस्कृतिक पहचान देने के लिए भी गंभीर हैं और अपने पुरातत्वविदों से अपील की है कि वह सऊदी अरब में यहूदी इमारतों और सभ्यता की पहचान करें और देश की संस्कृति में उन्हें उचित स्थान दें।

मोहम्मद बिन सलमान की इच्छा है कि सऊदी अरब का एक अपना अलग झंडा हो जो उसे इस्लाम से संबंधित ना दिखाएं। सऊदी अरब के वर्तमान झंडे का रंग हरा है, जिसमें पवित्र पुस्तक क़ुरआन की एक आयत और नीचे एक तलवार बनाई गई है। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि सऊदी अरब का नया झंडा किस प्रकार का होगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सऊदी अरब के झंडे से कुरान की आयत को हटा दिया जाएगा।

इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक करने की दिशा में प्रयासरत सऊदी अरब अपने झंडे को बदलने एवं उस पर अंकित कुरान की आयत को हटाने का पक्का इरादा कर चुका है। जिस समय अरब देशों और इस्राईल के संबंध नए आयाम छू रहे हैं उसी समय मोहम्मद बिन सलमान का अपने पुरातत्वविदों को सऊदी अरब में प्राचीन तथा यहूदी सभ्यता खोजने के लिए आदेश देना संयोग मात्र नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles