यमन पर सऊदी अरब के बर्बर हमले, सीज़ फायर के बावजूद बमबारी जारी
सऊदी अरब सीज़ फायर के बावजूद लगातार यमन के खिलाफ भीषण हमले जारी रखे हुए जिस कारण बड़ी तादाद में आम नागरिकों को जानो माल से हाथ धोना पड़ रहा है.
इस बार सऊदी अरब के बर्बर हमलों का निशाना सअदा के आम नागरिक बने. रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब सीमा सुरक्षा बलों ने सअदा पर भरे गोलीबारी करते हुए कई लोगों की जान ले ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए या घायल हुए हैं. घायल हुए लोगों में अधिकांश की हालत गंभीर बनी हुई है.
अल-मायादीन ने मेडिकल स्टाफ के हवाले से खबर देते हुए कहा है कि सअदा प्रांत के ही पश्चिम में शदा सीमा क्षेत्र पर सऊदी गठबंधन की ओर से की गई गोलीबारी और तोपखाने के हमलों में कम से कम एक व्यक्ति मारा गया जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए है.
बता दे कि सऊदी अरब ने अमेरिका इस्राईल के सीधे समर्थन के बाद संयुक्त अरब अमीरात जैसे अपने सहयोगी देशों का गठबंधन नाते हुए मार्च 2015 में यमन पर हमले शुरू किये थे. सऊदी अरब ने यमन में अपनी कठपुतली सरकार को वापस सत्ता में लाने के लिए यह हमले शुरू किये थे.
सऊदी अरब ने यमन के अपदस्थ भगोड़े राष्ट्रपति मंसूर हादी को सत्ता में वापस लाने के लिए एक सप्ताह में अपने अभियान को खत्म करने का ऐलान करते हुए यमन पर अतिक्रमणकारी हमले शुरू किये थे. आज इस युद्ध को 7 साल से अधिक हो चुके हैं लेकिन सऊदी अरब को अपने किसी मक़सद में कामयाबी नहीं मिली हैं हाँ यमन जंग से बर्बाद ज़रूर हो गया है.
यमन सदी की सबसे बुरी आपदा का सामना कर रहा है. यमन को इस सदी के सबसे बड़े मानवीय संकट का सामना है. संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार हर दो घंटे में यमन में एक माँ और 6 नवजात बच्चे मौत का निवाला बन रहे हैं.