सऊदी अरब ने 150 देशों के 60 हज़ार लोगों को हज की आज्ञा दी कोरोना के कारण इस बार भी सऊदी अरब ने हज यात्रा के लिए बहुत कम लोगों को इजाज़त दी है।
सऊदी अरब ने इस साल हज करने वाले लोगों की लिस्ट जारी कर दी है। हज और उमरह मंत्रालय के हवाले सऊदी न्यूज़ एजेंसी ने खबर देते हुए कहा है कि सऊदी अरब की ओर से जारी की गयी इस लिस्ट में 60 हजार लोगों को चुना गया है।
सऊदी मंत्रालय ने कहा है कि हज के लिए जिन लोगों को इजाजत दी गई है, उनमें 150 देशों के लोग हैं। इस बार जो लोग हज करना चाहते थे, उनके आवेदन दाखिल करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा दी गई थी। जिस पर कुल 558,270 लोगों ने अपना आवेदन भरा था
सऊदी अरब हज और उमरह मंत्रालय ने कहा हज के लिए कुल 558,270 लोगों ने अपना आवेदन किया था। इसमें 59%पुरुष और 41 फीसद महिलाएं थीं। मंत्रालय ने कहा कि हज के लिए योग्य और सही उम्मीदवारों के चयन के समय कई बातों का ध्यान रखा गय।, जैसे उनकी उम्र क्या है और क्या वे इससे पहले कभी हज गए हैं या नहीं।
हज की इजाज़त देने से पहले कोविड प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखा गया। दुनिया में कोरोना महामारी के मद्देनजर जून में सऊदी ने यह एलान किया था कि वह इस साल के हज के लिए केवल 60 हजार लोगों को ही हज की इजाजत देगा। मंत्रालय ने हज जाने के लिए चुने गए सभी लोगों से कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने की अपील की है। हज पर आने वाले लोग बिना पहले से अपॉइंटमेंट लिए वैक्सीन की दूसरी खुराक ले सकेंगे। मंत्रालय ने साफ किया है कि श्रद्धालुओं इस्लामी कैलंडर के आखिरी महीने ज़िल -हिज्जाह की सात और आठ तारीख को बस से मक्का ले जाया जाएगा।
वर्ष 2016 में कुल 83 लाख लोग हज के लिए सऊदी आए थे। पिछले दशक में औसतन हर बरस 25 लाख मुसलमानों ने हज किया। सऊदी ने हज आने वाले लोगों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए हरेक देश का एक कोटा तय कर रखा है। हज करने वालों की एक बड़ी संख्या सऊदी में ही रह रहे लोगों की भी होती है।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा