रूस की तुर्की को चेतावनी यूक्रेन को सैन्य सहायता ना पहुंचाए

रूस की तुर्की को चेतावनी यूक्रेन को सैन्य सहायता ना पहुंचाए रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव और तुर्की की गतिविधियों को लेकर रूस ने अंकारा को चेतावनी दी है ।

रूस ने तुर्की को चेताते हुए कहा है कि वह यूक्रेन को सैन्य सहायता ना पहुंचाए। तुर्की के विदेश मंत्री मौलूद चावूश ओगलो से बात करते हुए रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोव ने तुर्की के रुख पर चिंता प्रकट की है। तुर्की और रूस के विदेश मंत्रियों ने टेलीफोन पर बातचीत करते हुए द्विपक्षीय संबंधों समेत क्षेत्रीय मुद्दों पर एक दूसरे से गहन विचार विमर्श किया।

रूसी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि तुर्की विदेश मंत्रालय की ओर से सर्गेई लावरोव से संपर्क साधा गया और दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय मुद्दों विशेषकर यूक्रेन के घटनाक्रम पर विचार विमर्श किया। रूस ने कहा है कि दक्षिण पूर्वी यूक्रेन में अपने पश्चिमी घटकों की सहायता से कीव की गतिविधियां बेहद खतरनाक है और यह एक बड़े टकराव का कारण बन सकती है। हमने तुर्की और यूक्रेन के बीच जारी सैन्य सहयोग को लेकर भी अपनी चिंताओं से तुर्की को अवगत करा दिया है।

फ़ार्स न्यूज़ के अनुसार दोनों देशों के बीच यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में यूक्रेन की सेना ने ऐलान किया था कि उन्होंने दक्षिणी पूर्वी यूक्रेन में तुर्की निर्मित ड्रोन विमानों का उपयोग किया है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने भी ऐलान किया था कि वह अगले कुछ वर्षों में तुर्की से और अधिक ड्रोन विमान खरीदेंगे।

साल 2019 में यूक्रेन ने ड्रोन विमान सहित तुर्की से कई सैन्य संसाधन खरीदे थे। यूक्रेन सेना ने हाल ही में ऐलान किया था कि उन्होंने तुर्की से खरीदे गए ड्रोन विमानों की सहायता से विद्रोही ठिकानों पर मिसाइल दागने में सफलता पाई है और दुश्मन के तोपखाने को नष्ट करने में सफल रही है। यूक्रेन सेना ने यह तमाम सैन्य अभियान दक्षिण पूर्वी यूक्रेन में स्वायत्ता के लिए लड़ रहे रूस समर्थक लड़ाकों के खिलाफ चलाए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles