ग़ाज़ा युद्ध-विराम ही हमें इज़रायल पर जवाबी हमले से रोक सकता है: ईरान

ग़ाज़ा युद्ध-विराम ही हमें इज़रायल पर जवाबी हमले से रोक सकता है: ईरान

ग़ाज़ा: ईरानी अधिकारियों का दावा है कि ग़ाज़ा में युद्ध-विराम होने की स्थिति में ही ईरान द्वारा की इज़रायल पर जवाबी हमले की कार्रवाई को टाला जा सकता है। विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार, ईरानी अधिकारियों का कहना है कि अगर ग़ाज़ा युद्ध-विराम वार्ता विफल होती है या इज़रायल इन वार्ताओं से पीछे हटता है, तो ईरान इज़रायल पर सीधा हमला कर देगा।

गौरतलब है कि ईरान ने हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या का बदला लेने की घोषणा कर रखी है। इसी कारण अमेरिका और यूरोपीय देशों ने ईरान को रोकने के लिए कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं। अमेरिका ने तुर्की पर जोर दिया है कि वह ईरान को तनाव कम करने के लिए तैयार करे। ईरान ने ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी को जवाब दिया है कि उन्हें संयम की सलाह देने वाले पहले ग़ाज़ा में इज़रायली हमले बंद कराएं।

ईरानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ईरान से संयम की मांग करना राजनीतिक समझ का अभाव और अंतरराष्ट्रीय कानूनी सिद्धांतों के खिलाफ है। दूसरी ओर, समाचार एजेंसी का कहना है कि ग़ाज़ा में युद्ध-विराम से संबंधित वार्ताएं इस सप्ताह नहीं हो सकेंगी क्योंकि हमास ने दोहा वार्ताओं में भाग लेने से इंकार कर दिया है। हमास ने पश्चिमी देशों से मांग की है कि वे इज़रायल से युद्ध-विराम समझौते की तय शर्तों का पालन कराएं।

युद्ध-विराम के बाद ईरान हमला नहीं करेगा: बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने न्यू ऑरलियंस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें उम्मीद है कि ईरान ग़ाज़ा युद्ध-विराम के बाद इस्माइल हानिया की हत्या का बदला नहीं लेगा। उन्होंने कहा कि युद्ध-विराम से संबंधित वार्ताएं कठिन होती जा रही हैं, हालांकि वे इससे पीछे नहीं हटेंगे। उधर, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने भी कहा है कि बंधकों की रिहाई और ग़ाज़ा युद्ध-विराम समझौता ऐसा माहौल पैदा करेगा जिससे यह क्षेत्र हिंसा के चक्र से बाहर निकल सकेगा।

इज़रायली सरकार ईरान और लेबनान में हो रही प्रगति पर नजर रख रही है और सैन्य क्षमताओं को तैयार कर रही है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी लक्ष्य पर हमला करने में सक्षम हो सके। टाइम्स ऑफ़ इज़रायल की रिपोर्ट के अनुसार, इज़रायली रक्षामंत्री योव गैलेंट ने मंगलवार को कहा, “मैं इज़रायली नागरिकों पर पड़ने वाले तनाव और भारी बोझ से अवगत हूं। हम बेरूत, तेहरान और अन्य स्थानों पर जो कुछ हो रहा है उस पर नजर रख रहे हैं।”

नेतन्याहू और उनके रक्षामंत्री योव गैलेंट के बीच भी तनाव की ख़बरें
इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट के बीच हाल के दिनों में तनाव की खबरें सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच सुरक्षा नीतियों को लेकर मतभेद उत्पन्न हो गए हैं, जिससे सरकार में आंतरिक तनाव बढ़ रहा है। यह तनाव इज़रायल की सुरक्षा और राजनीतिक स्थिरता पर भी असर डाल सकता है। रक्षामंत्री योव गैलेंट का कहना है कि, इज़रायल ग़ाज़ा पट्टी में बे सिर पैर की लड़ाई लड़ रहा है, तो वहीँ नेतन्याहू ने रक्षामंत्री को इज़रायल विरोधी बता दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles