एक फिलिस्तीनी महिला की वेस्ट बैंक हिंसा में मौत, दो इस्राईली सैनिक घायल, इस्राईली और फिलिस्तीनी अधिकारियों ने रायटर्स को बतया कि रविवार को वेस्ट बैंक के कब्जे वाले चैत्र में दो अलग-अलग शूटिंग की घटनाओं में एक फिलीस्तीनी महिला की मौत हो गई और दो इस्राईली गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
बताया जा रहा है कि 60 साल की फिलिस्तीनी महिला ने चाकू से हमला करने की कोशिश की थी जिस वजह से इस्राईली सैनिक ने उसको गोली मारी जिस वजह से उस महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि कल ही दिन में फिलिस्तीनी बंदूकधारियों ने एक व्यस्त चौराहे पर गोलीबारी की, जिससे दो इस्राईली सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस्राईली एजेंसी का का कहना है कि हम उन बंदूकधारियों की तलाश कर रहे थे, जिन्होंने एक यहूदी बस्ती के नज़दीक वाले चौराहे के पास कार पर गोलीबारी की थी।
ग़ौर तलब है कि मुस्लिमों के पवित्र महीने रमज़ान के दौरान वेस्ट बैंक और यरुशलम के बीच तनाव बढ़ गया है, कई दिनों से इस्राईली पुलिस और फिलिस्तीनियों के बीच यरुशलम के ओल्ड सिटी के पास संघर्ष चरम पर है। इस्राईली सेना का कहना है कि हालात सुधरने के बाद इस्राईल वेस्ट बैंक को अतिरिक्त सेना बल भेजेगा।