इस्राईली सैनिकों द्वारा चलाई गई गोलियों से एक फिलिस्तीनी की मौत दर्जनों घायल
इस्राईली सैनिकों और फिलीस्तीन के प्रदर्शनकारियों के साथ शुक्रवार को वेस्ट बैंक में झड़प के दौरान एक फिलीस्तीन व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं.
फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आए एक बयान में कहा गया कि वेस्ट बैंक के उत्तरी शहर नब्लस के पास बेइटा गांव में इस्राईली सैनिकों के साथ झड़प में 28 साल के मोहम्मद खैबेइसा की मौत हो गई है.
बता दें कि फिलीस्तीन के दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने इस्राईली बस्ती के विस्तार और फिलिस्तीनी भूमि को जब्त करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे जिसके बाद इस्राईली सैनिकों सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और बंदूक की गोलियां और रबर से ढकी धातु की गोलियां चलाई जिसमे 28 साल के मोहम्मद खैबेइसा की मौत हो गई है. और दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। .
फिलीस्तीन की रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने एक बयान में कहा कि इस्राईली सैनिकों द्वारा रबर की गोलियों से दर्जनों घायल फिलिस्तीनी घायल हो गए हैं बता दें कि इस्राईल द्वारा फिलिस्तीन की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने के विरोध में फिलिस्तीन के लोग क़रीब चार महीनों से प्रदर्शन कर रहे हैं इस दौरान कई बार इस्राईल ली सैनिकों के गोलियां चलाए हैं जिसमे अब तक कई फिलिस्तीनी जवानों की मौत हुई है