ब्रिटेन में ओमिक्रोन का क़हर, 24 घंटे में दुगने हुए मरीज़, आंकड़ा 5 हज़ार के पार

ब्रिटेन में ओमिक्रोन का क़हर, 24 घंटे में दुगने हुए मरीज़, आंकड़ा 5 हज़ार के पार दुनियाभर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कारण दहशत का माहौल बना हुआ है। ब्रिटेन और अमेरिका में ओमिक्रोन तेजी से अपने पैर पसार रहा है। ब्रिटेन में बीते दिन बुधवार को 4 हज़ार नए ओमिक्रोन के मामले मिलने से चिंता तेज हो गई है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी दी कि ओमिक्रोन के मामले अब दोगुनी तेजी से फैल रहे हैं। इसे रोकने के लिए बेहद सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें बूस्टर डोज बढ़ाना होगा  इसकी मदद से ही इस संक्रमण से निपटा जा सकता है। जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रोन के संकट से निकलने के लिए वैक्सीनेशन पर अधिक ध्यान देना होगा। कोशिश करें कि टीका लगवाएं और ओमिक्रोन से प्रासर को धीमा करें।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चेतावनी देते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने के साथ ही हमें कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करना होगा। वहीं इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिट्टी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है।

ब्रिटेन के मामले पर रूस के डिप्टी सीएम तात्याना गोलीकोवा ने कहा है कि विदेश से आने वालों में ओमिक्रोन वेरिएंट लगभग 10 फीसदी है और ये बहुत ज्यादा है। ये अप्रत्यक्ष रूप से संकेत है कि ओमिक्रोन बहुत तेजी से नागरिकों में फैल चुका है। वेरिएंट ओमिक्रोन 63 देशों में पहुंच चुका है।

इस खतरनाक स्थिति के चलते ब्रिटेन में वैक्सीन की तीसरी डोज दी जानी शुरू हो चुकी है। ओमिक्रोन कोरोना का ही नया वेरिएंट है, जो अब दुनिया भर में फैलना शुरू हो चुका है। अब तक माना जाता था कि ओमिक्रोन खतरनाक नहीं है, लेकिन ब्रिटेन की खबर ने अब दुनिया को फिर से डरा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles