इस्राईल में ओमीक्रॉन का कहर, क्वारंटाइन का समय बढ़ाया

इस्राईल में ओमीक्रॉन का कहर, क्वारंटाइन का समय बढ़ाया कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन ने दक्षिण अफ्रीका और यूरोप समेत इस्राईल में भी जमकर कहर मचा रखा है. इस्राईल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमीक्रॉन संक्रमित लोगों के लिए क्वारंटाइन की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की है.

ओमीक्रॉन कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों के लिए इस्राईल ने कड़ा कदम उठाते हुए इस वायरस की चपेट में आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन की समय सीमा बढ़ा दी है. सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के अनुसार इस्राईल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ओमीक्रॉन संक्रमित लोगों के लिए क्वारंटाइन की समय सीमा 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है जबकि कोरोनावायरस के अन्य वेरिएंट से संक्रमित लोगों के लिए यह अवधि सिर्फ 10 दिन की है.

कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि ओमीक्रॉन पॉजिटिव लोग अन्य वेरिएंट से प्रभावित लोगों की तुलना में लंबे समय के लिए संक्रमित हो सकते हैं. अगर क्वारंटाइन में बीते 3 दिनों तक कोई लक्षण सामने नहीं आता है तो पीड़ितों को रिकवरी सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओमीक्रॉन से संक्रमित होने वाले व्यक्ति को जिला चिकित्सा प्रमुख के निर्णय के 10 दिनों के बाद रिकवर माना जाएगा और यह तभी होगा जब पीड़ित व्यक्ति की जिनोमिक सीक्वेंसिंग रिपोर्ट नेगेटिव आएगी. इस्राईल में अभी तक ओमीक्रॉन के 21 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 20 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की संभावना है जिनकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है.

याद रहे कि इस्राईल में ओमीक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्विट्जरलैंड समेत कई देशों ने हाल ही में इस्राईल से आने वाले नागरिकों के लिए पृथकावास में रहना अनिवार्य करने की घोषणा की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles