ईरान के साथ परमाणु समझौता बेकार है: बेंजामिन नेतन्याहू

यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा कि इस्राईल ईरान के साथ परमाणु समझौते पर वापस लौटने की कोशिशों पर निर्भर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि ईरान जैसे चरमपंथी देश के साथ हम अपनी उम्मीदें नहीं लगा सकते क्यों कि हमने पहले ही उत्तर कोरिया के साथ इन समझौतों का परिणाम देखा हुआ है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समझौता हो या ना हो लेकिन ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोकने के लिए हम हर हद से गुजरेंगे।

आपको बता दें कि सोमवार को, नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़, विदेश मंत्री गैबी आशकेनाज़ी, आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल अवीव कोचवी, मोसाद के निदेशक योसी कोहेन, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मीर बेन-शाबात, यूएस के राजदूत गिल्ड एर्डन और अन्य लोगों से ईरान के साथ समझौते के विषय में बाईडेन प्रशासन की कोशिशों और प्रतिक्रियाओं पर इसराइल की रणनीति और प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए मुलाक़ात की।

ईरान के समझौते में अमेरिका का साथ देने के विषय में इस मीटिंग में सबकी अलग अलग राय रही , जिसमे नेतन्याहू नेजेसीपीओए में वापसी पर खुला विरोध जाहिर किया।

मंगलवार को एर्दन ने कान रेशेट बेट से कहा कि 2015 के परमाणु समझौते में वापसी करके ईरान के लिए परमाणु हथियार प्राप्त करने का रास्ता खोल देना एक बड़ी ग़लती होगी।

उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका प्रतिबंधों को हटाकर जेसीपीओए में वापसी करता है तो इससे कोई फायदा नहीं होगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सवाल ये है कि क्या कोई ऐसा समझौता है जो ईरान को परमाणु हथियार प्राप्त करने से रोक सके।

कान की रिपोर्ट में बताया गया कि इस्राईल ने ई 3 पर ईरान के बारे में चर्चा करने के साथ साथ पुराने समझौते पर फिर से बात करने की कोशिश करने का दबाव बढ़ा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles