कल लेबनान में होगा शहीद हसन नसरुल्लाह का ऐतिहासिक विदाई समारोह, पूरी दुनियां से पहुंचे लोग

कल लेबनान में होगा हसन नसरुल्लाह का ऐतिहासिक विदाई समारोह, पूरी दुनियां से पहुंचे लोग

कल लेबनान में शहीद हसन नसरुल्लाह का अंतिम संस्कार होगा। इस समारोह में पूरी दुनियां से मेहमान बेरूत पहुंच चुके हैं। इस समारोह की आयोजन समिति ने घोषणा की कि दुनिया भर से लोग बेरुत की ओर अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं और प्रतिभागियों की संख्या इतनी अधिक है कि सड़कें एक दिन में सभी प्रतिभागियों को समाहित नहीं कर पाएंगी। लेबनान के हिज़्बुल्लाह समूह के पूर्व महासचिव शहीद सैयद हसन नसरुल्लाह का अंतिम संस्कार, जो सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दिया गया था, कल रविवार को लेबनान की राजधानी में आयोजित किया जाएगा।

इस समारोह के आयोजन समिति ने कहा कि जो लोग मुख्य मैदान तक नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए बेरुत में बड़े डिस्प्ले लगाए जाएंगे ताकि वे अंतिम संस्कार का सीधा प्रसारण देख सकें। समिति ने सोशल मीडिया पर प्रचलित उन अफवाहों का भी खंडन किया जिनमें कहा गया था कि अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र की आवश्यकता होगी। समिति ने कहा कि यह समारोह बेरुत के खेल शहर से शहीद कासिम सुलेमानी स्ट्रीट तक जारी रहेगा।

समिति के अनुसार, अंतिम संस्कार का कार्यक्रम स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगा और यह कार्यक्रम 7 भागों में आयोजित किया जाएगा। इराकी स्रोतों ने बुधवार रात को बताया कि सैयद हसन नसरुल्लाह के अंतिम संस्कार के नजदीक आने के साथ ही बगदाद से बेरुत के लिए उड़ानों की क्षमता पूरी हो गई है और एयरलाइंस कंपनियां उड़ानों की संख्या बढ़ा रही हैं। इराकी एयरलाइंस के एक सूत्र ने बताया, “बगदाद से बेरुत जाने वाले सभी विमानों की सीटें बुक हो चुकी हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles