यूएई की तरह इस्राईल भी यमन की ड्रोन और मिसाइल क्षमता की रेंज में

यूएई की तरह इस्राईल भी यमन की ड्रोन और मिसाइल क्षमता की रेंज में

पिछले 7 साल से अधिक समय से सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात नीत अतिक्रमणकारी गठबंधन के हमलों का समाना कर रहे यमन ने संयुक्त अरब अमीरात पर ड्रोन और मिसाइल हमले करते हुए एक बार फिर दिखा दिया है कि वह साम्राज्यवादी शक्तियों के आगे बिलकुल भी घुटने टेकने के लिए तैयार नहीं है।

यमन युद्ध में सऊदी अरब और यूएई के साथ बराबर के सहभागी इस्राईल में यमन की इस ज़ोरदार कार्रवाई के बाद कई बहस ने जन्म ले लिया है कि क्या यमन इस्राईल में भी संयुक्त अरब अमीरात की ही भांति हमले करने में सक्षम है या नहीं।

फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी ने इस्राईल के हिब्रू भाषा के कान चैनल के हवाले से रिपोर्ट देते हुए कहा कि कान ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट में अबूधाबी पर यमनी सेना के हमलों का जाएज़ा लिया और कहा कि इस प्रकार के हमले संभावित रूप से इस्राईल पर भी हो सकते हैं।

कान के हवाले से से खबर देते हुए अरब-48 वेबसाइट ने लिखा है कि इस्राईल में चलने वाले ड्रामों में से एक ड्रामे में यमन से इस्राईल पर दागे गए मिसाइल और आत्मघाती ड्रोन विमानों का विवरण दिखाया गया है। यमन और अबूधाबी की दूरी, यमन और इस्राईल के सबसे दक्षिणी शहर इलात की दूरी जैसी ही है। यह हमले इस बात का प्रतीक हैं कि यमन जनांदोलन अंसारुल्लाह बेहद शक्तिशाली हो गया है और उसने बहुत अधिक प्रगति कर ली है।

बता दें कि पिछले दिनों संयुक्त अरब को बार बार यमन की ओर से चेतवानी दी गयी थी कि वह यमन में अपनी विध्वंसक कार्रवाईयों पर लगाम लगाए। यमन की ओर से निरंतर चेतावानी और यूएई की अनदेखी के बाद अंत में यमनी सेना ने संयुक्त अरब अमीरात के अंदर कई महत्वपूर्ण ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन विमानों से हमले किए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles