गाज़ा पर इस्राइली लड़ाकू विमानों की बमबारी, फिलिस्तीनी प्रतिरोध ने भी दिया जवाब

गाज़ा पर इस्राइली लड़ाकू विमानों की बमबारी, फिलिस्तीनी प्रतिरोध ने भी दिया जवाब

इस्राईली युद्धक विमानों ने आज गाज़ा में हवाई हमले किए, जिसके जवाब में फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध बलों ने भी ज़ायोनी क्षेत्रों पर रॉकेट दागे। फ़िलिस्तीनी मीडिया के मुताबिक, इस्राईली युद्धक विमानों ने गाज़ा में कुछ जगहों पर हवाई हमले किए हैं। इस्राईली सेना के प्रवक्ता अविखाई अद्रेई ने कहा कि गाजा में आठ अलग-अलग जगहों को निशाना बनाया गया है! इस्राईली अधिकारी ने दावा किया है कि लक्षित स्थल हमास से संबद्ध भूमिगत मिसाइल निर्माण सुविधाएं थीं।

बता दें कि इस हवाई हमले द्वारा ज़ायोनी बमबारी ने गाजा के रिहायशी इलाकों को भारी नुकसान पहुंचाया है। ज़ायोनी सेना द्वारा हवाई हमले के जवाब में, फिलिस्तीनी प्रतिरोध बलों ने भी ज़ायोनी क्षेत्रों पर रॉकेट से हमला किया, जिससे कब्जे वाले क्षेत्रों में रहने वाले ज़ायोनीवादियों में दहशत की लहर दौड़ गई और पूरे इलाके में सायरन की आवाज़ गूंजने लगी!

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इस्राईल के हमलों के बाद जवाबी कार्यवाही करते हुए फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधी संगठनों ने अवैध ज़ायोनी बस्ती सैदरूत पर एक मिसाइल फ़ायर किया है। इस्राईल के लड़ाकू और ड्रोन विमानों ने ग़ाज़ा के निवासियों में डर पैदा करने के लिए ग़ाज़ा के आसमान में उड़ानें भरीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles