इस्राईल बंदियों की रिहाई के बदले गज़्ज़ा के पुनर्निर्माण की आज्ञा देगा

इस्राईल बंदियों की रिहाई के बदले गज़्ज़ा के पुनर्निर्माण की आज्ञा देगा, अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार काहिरा में ग़ज़्ज़ा के पुनर्निर्माण को लेकर वार्ता का दौर जारी है । रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल और हमास के बीच युद्ध विराम को प्रभावी बनाने के लिए काहिरा, तल अवीव, रमल्लाह और ग़ज़्ज़ा के बीच वार्ता हो रही है।

इस्राईल के विदेश मंत्री मिस्र में हैं जबकि मिस्र की खुफिया एजेंसी के प्रमुख इस्राईल और फिलिस्तीन की यात्रा पर हैं।

सूत्रों के अनुसार इस वार्ता में संघर्षविराम को स्थाई बनाने, गज़्ज़ा में मानवीय सहायता पहुंचाने और उसके पुनर्निर्माण के साथ-साथ बंदियों की अदला-बदली के मुद्दे पर भी चर्चा होगी।

फिलीस्तीन और इस्राईल की यात्रा पर गए मिस्र की एजेंसी के प्रमुख अब्बास कामिल अपने इस्राईली समकक्ष के साथ साथ नेतन्याहू और इस्राईलीरक्षा मंत्री बैनी गांट्स से भी मुलाकात करेंगे। वह कल ग़ज़्ज़ा पहुंचेंगे।

कहा जा रहा है कि इस्राईल गज़्ज़ा के पुनर्निर्माण की इजाजत तभी देगा जब उसके बंदी बनाए गए सैनिकों को आजाद कर दिया जाए । वहीं सूत्रों ने जोर देते हुए कहा है कि हमास इस मुद्दे को गज़्ज़ा के पुनर्निर्माण से अलग ही रखना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles