इस्राईल के साथ संबंधों को सार्वजनिक करने के बाद अब अरब अमीरात ने अरब देशों के बीचों बीच बसे इस यहूदी देश इस्राईल को अरब लीग की सदस्यता दिलाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
दुबई के डिप्टी पुलिस ने फिलिस्तीनी दल तथा ग़ज़्ज़ा सरकार का कार्यभार संभालने वाले हमास को निशाने पर लेते हुए इस्राईल को अरब लीग में शामिल करने की बातें कही हैं।
दुबई के डिप्टी पुलिस ज़ाही खलफान ने कहा कि अब ज़रूरत है कि अरब लीग का नाम बदल दिया जाए और इस लीग में अरब देशों के साथ साथ इस्राईल भी शामिल हो। हालाँकि इस अरब अधिकारी ने कहा कि इस लीग का नाम बदल कर मीडिल ईस्ट लीग कर देना सही है और इस्राईल के साथ ईरान को भी इस में शामिल किया जाए।
इस अमीराती अधिकारी ने हमास पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि इस्राईल अरब जगत का अभिन्न अंग बन चुका है उसे पूरी दुनिया ने मान्यता दी है।