इस्राईल अंदर से घायल, कमजोर और विरोधाभास का शिकार

इस्राईल के रक्षा मंत्री बैनी ने एक समारोह में बोलते हुए कहा कि इस्राईल एक देश के रूप में अंदर से बेहद कमजोर, घायल और विरोधाभास का शिकार है।

ईलात में बार एसोसिएशन के 20वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बैनी गैंट्ज ने कहा कि दुर्भाग्य से सच्चाई यही है। यह एक चेतावनी है कि इस्राईल अंदर से कमजोर और विरोधाभास का शिकार और घायल हो चुका है। हमें दुश्मनों के खिलाफ बगैर किसी लचीलेपन के अपनी सुरक्षा को बनाए रखना होगा।

मान न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार बेनी गैंट्ज ने कहा कि यह सच्चाई है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए सदस्यों को खतरा है। हमने रॉबिन की हत्या से कुछ नहीं सीखा है। उन्होंने विवरण देते हुए कहा कि इस्राईली समाज में बहुत से वैचारिक मतभेद अभी तक खत्म नहीं हुए हैं। या यह खत्म हो ही नहीं सकते।

लेकिन हम इस वक्त परीक्षण की घड़ी में हैं। हमें मौजूदा हालात को बदलना होगा या इसी रास्ते पर आगे बढ़ना है।
सबसे हटकर एक मुद्दा है और वह मुद्दा है इस्राईल में लोकतंत्र का अस्तित्व और उसका स्वरूप।

लोकतंत्र का वजूद और स्वरूप एक अहम मुद्दा है। सवाल यह है कि भ्रष्टाचार और कानून के शासन को रौंदना कोई मानक है या एक रेड लाइन। इस पर चर्चा की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles