इस्राईल ने शेख जर्राह में फिर फिलिस्तीनियों पर हमला किया

इस्राईल ने शेख जर्राह में फिर फिलिस्तीनियों पर हमला किया कुद्स के शैख जर्राह क्षेत्र में इस्राईल ने एक बार फिर फिलिस्तीनी नागरिकों को हमले का निशाना बनाया है।

इस्राईल ने अधिग्रहित जेरूसलम शहर में स्थित शेख जैरा क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे फिलिस्तीनी नागरिकों का बर्बरता पूर्वक दमन कर दिया।

trtarabi.com की रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली सैनिकों ने शैख़ जर्राह क्षेत्र में रैली निकाल रहे फिलिस्तीनी लोगों पर हमला किया। यरूशलम के प्राचीन हिस्से में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिक इस क्षेत्र में इस्राईल की गतिविधियों के खिलाफ मार्च निकाल रहे थे।

यरुशलम के अन्य भागों में रहने वाले फिलिस्तीनी भी स्थानीय नागरिकों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इस मार्च में शामिल थे। इस्राईली सैनिकों ने शैख़ जर्राह की ओर आने वाले सभी रास्तों को पहले ही बंद कर दिया था।

विशेषकर इस्राईल शासन ने किसी भी पत्रकार को इस क्षेत्र में एंट्री देने से सख्ती से मना कर दिया था। याद रहे कि 3 महीने पहले शैख़ जर्राह के हालात को लेकर इस्राईल और फिलीस्तीन के बीच भीषण संघर्ष हो चुका है।

रमज़ान के पवित्र महीने में इस्राईल यहां रह रहे फिलिस्तीनियों को जबरन निकालना चाहता था जिसके बाद इस्राईल और हमास के बीच 11 दिवसीय युद्ध हुआ और इस्राईल को 4 हजार से अधिक प्रतिरोधी मिसाइलों का सामना करना पड़ा था। इस युद्ध के बाद इस्राईल को अपनी इस योजना से पीछे हटना पड़ा था।

इन सब के बावजूद यरूशलम का शैख़ जर्राह क्षेत्र आज भी इस्राईल की नाकाबंदी में घिरा हुआ है। प्रदर्शनकारी फिलिस्तीनी नागरिकों की मांग है कि इस क्षेत्र की घेराबंदी खत्म की जाए और मुसलमानों को उनके घरों से निकालने की मुहिम पर रोक लगे।

फिलिस्तीन की अल क़ुद्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रदर्शन में शामिल दो युवाओं को इस्राईली सेना ने बंदी बना लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles