इराक में आईएसआईएस का फैलता साया , अल बलदावी ने इराक सरकार को चेताया

इराक के किरकुल , सलाहुद्दीन , अलअंबार प्रान्त में आईएसआईएस के आतंक और आतंकवाद के खिलाफ इराक के सशस्त्र संघर्ष में प्रभावी भूमिका निभाने वाली देश की स्वंयसेवी सेना हश्दुश शअबी पर इस क्रूर आतंकी संगठन के बढ़ते हमले और लंबे समय तक चलने वाली मुठभेड़ इस बात को बताने के लिए काफी है कि इस क्षेत्र में इस आतंकी संगठन के आतंकी बड़ी संख्या में मौजूद हैं और अमेरिका तथा उसकी सहयोगी सेनाएं इस आतंकी गुट को फिर से संगठित कर रही हैं।

इराक पार्लियामेंट में उत्तरी सलाहुद्दीन प्रान्त का प्रतिनिधित्व करने वाले मोहम्मद अल बलदावी ने कहा कि इस बात के स्पष्ट साक्ष्य मौजूद हैं कि अमेरिका सेना और उसका इंटेलिजेंस विभाग आईएसआईएस को फिर संगठित एवं मज़बूत करने के लिए सैन्य एवं आर्थिक सहायता कर रहे हैं।

उन्होंने इराक सरकार और सुरक्षा बलों से अपील करते हुए कहा कि वह सलाहुद्दीन प्रान्त पर विशेष ध्यान दें देश में दाइश के पराजय के बाद भी इस संगठन के असंख्य स्लीपर सेल देश भर में फैले हुए हैं और वह समय समय पर आतंकी गतिविधियां कर देश में भय और दर फैला रहे हैं।

इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल काज़िमी ने भी इराक के बगदाद में हुए हालिया धमाकों के अपराधियों को जल्दी ही उनके अंजाम तक पहुँचाने की बात कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles