इस्राईल के 11वे राष्ट्रपति बने इसाक हर्जोग, नेतन्याहू के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव

इस्राईल के 11वे राष्ट्रपति बने इसाक हर्जोग, नेतन्याहू के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव इस्राईल में प्रधानमंत्री पद के लिए 2 साल के अंदर अंदर 4 चुनाव हो चुके हैं अगर नेतन्याहू को सत्ता से हटाने के लिए गठजोड़ कर रहा विपक्ष सरकार बनाने में नाकाम रहा तो दो साल के अंदर देश को पांचवें चुनाव का सामना करना पड़ सकता है। इन सबसे अलग देश में हुए राष्ट्रपति चुनाव में इस्राईल के प्रमुख परिवार से ताल्लुक रखने वाले इसाक हर्जोग देश के नए राष्ट्रपति बन गए है।

हालाँकि इस्राईल में इस पद की भूमिका औपचारिक ही रहती है। इस्राईल की 120 सदस्यीय संसद ‘नेसेट’ में मंगलवार को हुए गुप्त मतदान में हर्जोग राष्ट्रपति निर्वाचित हुए । उनके सामने शिक्षाविद मिरियम पेरेत्ज खड़ी हुई थीं। 60 साल के हर्जोग इस्राईल की लेबर पार्टी के पूर्व प्रमुख और विपक्षी नेता है जिन्होंने साल 2013 में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ संसदीय चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।

हर्जोग इस्राईल के प्रमुख यहूदी परिवार से संबंध रखते है। उनके पिता सियाम हर्जोग राष्ट्रपति चुने जाने से पहले संयुक्त राष्ट्र में इस्राईल के राजदूत थे तो उनके चाचा भी इस्राईल के पहले विदेश मंत्री रहे है और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका में इस्राईल के राजदूत की भूमिका निभाई थी। यही नहीं उनके दादा इस्राईल के पहले { प्रधान रब्बी } यहूदी धार्मिक नेता थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles