इराक , अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर रॉकेट हमला

इराक में अमेरिकी सैनिकों के ठिकाने वाले एक सैन्य बेस पर ड्रोन से हमला किया गया है। हालाँकि इस हमले में इस सैन्य बेस पर मामूली सा नुकसान हुआ, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।

इराक की सेना और अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन ने इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि हमलावरों के खिलाफ जांच जारी है। अमेरिकी गठबंधन सेना के प्रवक्ता कर्नल वेन मराटो ने ट्वीट कर कहा, शनिवार सुबह हुए इस हमले से बेस का एक हेंगर क्षतिग्रस्त हुआ है।

इराकी सेना द्वारा जारी किए गए बयान में भी किसी के घायल या मारे जाने की जानकारी नहीं दी गई है। अभी तक इस हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले, इस तरह के हमलों के लिए अमेरिका ईरान-समर्थित मिलिशिया को जिम्मेदार ठहराता आया है। अमेरिकी सेना का कहना है कि बगदाद और इराक भर में स्थित इसके बेस पर रॉकेट के जरिए हमलों को अधिकतर ईरान-समर्थित मिलिशिया अंजाम देता है।

जबकि इराक के रक्षा विशेषज्ञ ज़ोर देकर कहते रहे हैं कि इराक से अमेरिकी सेना को निकालने का क़ानून पास कर चुकी इराकी पार्लियामेंट के आदेश को लागू करने से रोकने के लिए खुद अमेरिका यह हमला कराता रहता है ताकि वह इराक में अपनी सेना की मौजूदगी के बहाने ढूंढता रहे और इराक सरकार को अमेरिका सेना को इराक में रोकने के लिए बाध्य कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles