इराक चुनाव, हैकर्स ने 9 मिलियन नागरिकों का बायोडाटा उड़ाया

इराक चुनाव, हैकर्स ने 9 मिलियन नागरिकों का बायोडाटा उड़ाया

एक हैकर्स की टीम ने संयुक्त अरब अमीरात के डार्कमैटर कंपनी के सर्वर को हैक करने का दावा किया है जिससे इराक़ में चल रहे संसदीय चुनावों में 9.5 मिलियन इराकियों की जानकारी प्राप्त की गई है।

बता दें कि अमीराती डार्क मैटर कंपनी पर इराक़ के चुनाव हो रहे संसदीय चुनाव की डिजिटल सुरक्षा करने की ज़िम्मेदारी थी, और हैकर्स द्वारा इस कंपनी के सर्वर को हैक करने से पता चलता है कि इराक में हुए चुनाव में जिन लोगों ने भाग लिया था उनकी सारी जानकारी हैकर्स के हाथ लग गई है ।

हाल ही में इराक़ में हुए चुनाव में तकनीकी प्रणाली के मुख्य सर्वरों पर यूएई के हाथ में होने ने ये संदेह पैदा कर दिया है कि संयुक्त अमीरात इराक़ के चुनाव के परिणामों को बदल सकता है। इराक़ के संसदीय चुनाव में मुक़्तदा सदर की पार्टी ने सबसे ज़्यादा सीटें जीती हैं

ग़ौरतलब है कि टेलीग्राम पेज (@arielsapir) पर +972568988640 पर पड़ा मोबाइल नंबर इस बात की इशारा करता है कि जिन लोगों ने कि जिन लोगों ने अमीराती डार्क मैटर कंपनी के सर्वर को हैक किया तो वो हैकर इस्राईल के हैं।

बता दें कि हैकर्स ने ये भी घोषणा करते हुए कहा कि वो इराक़ के संसदीय चुनावों में भाग लेने वाले 9.5 मिलियन इराकी नागरिकों के चुनावी अभिलेखागार को दो बिटकॉइन के बदले में सौंप देंगे।

ये कहना गलत नहीं होगा कि इराक के चुनाव में इस्राईल हैकर्स का हाथ वहां के चुनाव के नतीजे को बहुत अस्पष्ट और जटिल बना देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles