परमाणु समझौते को लेकर नई सरकार के रुख में नहीं आएगा बदलाव

परमाणु समझौते को लेकर ईरान की नई सरकार के रुख में नहीं आएगा बदलाव ईरान के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि 2015 में हुए परमाणु समझौते और प्रतिबंधों को हटाने पर ईरान के रुख में इस समझौते को लेकर कोई बदलाव नहीं आएगा।

परमाणु समझौते के मुद्दे पर ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद खतीबजादेह ने कहा कि ईरान में जल्द ही कार्यभार संभालने वाली इब्राहीम रईसी के नेतृत्व वाली सरकार भी संभावित समझौते के लिए प्रतिबद्ध होगी क्योंकि प्रतिबद्धताओं एवं वादों का पालन हमेशा इस्लामी गणराज्य के लिए एक सिद्धांत रहा है।

खतीबजादेह ने कहा कि ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में परमाणु समझौते में अमेरिका की वापसी के लिए जारी वार्ता में प्रगति हुई है वार्ता के सभी पक्षों ने इसे स्वीकार किया है।

सईद खतीब ज़ादेह ने कहा कि अभी भी कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिन्हें बड़े पैमाने पर अन्य पक्षों, विशेष रूप से अमेरिका द्वारा तय करने की आवश्यकता है, क्योंकि ऐतिहासिक परमाणु समझौते के पुनरुद्धार पर समझौते को अंतिम रूप देना, राजनीतिक इच्छाशक्ति एवं इसमें शामिल अन्य पक्षों के कड़े फैसलों पर निर्भर करता है।

याद रहे कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन द्वारा एकतरफा समझौते को छोड़ने और तेहरान पर फिर से आमनवीय प्रतिबंध लगाने के एक साल बाद, मई 2019 में ईरान ने इस समझौते में दी गई अपनी प्रतिबद्धताओं के कुछ हिस्सों को धीरे-धीरे लागू करना बंद कर दिया था।

विएना में जारी वार्ता और संभावित समझौते पर टिप्पणी करते हुए ईरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि परमाणु समझौते और प्रतिबंधों की समाप्ति के बारे में ईरान की नीतियां, इस्लामी व्यवस्था की सैद्धांतिक नीतियों का हिस्सा हैं और सरकार बदलने से उनमें कोई बदलाव नहीं आएगा।

सईद खतीब ज़ादेह ने विएना में परमाणु समझौते से जुड़े संयुक्त आयोग की वार्ता के बारे में कहा कि इस समझौते की बहाली पर सहमति अन्य पक्षों की राजनैतिक इच्छा शक्ति और उनकी ओर से कड़े फ़ैसले किए जाने पर निर्भर है। ईरानी टीम की कोशिश यह है कि वार्ता जल्द से जल्द किसी नतीजे पर पहुंच जाए और ईरान पर लगे ज़ालिमाना प्रतिबंध समाप्त हो जाएं लेकिन हम वार्ता को लम्बा खींचे जाने की अनुमति भी नहीं देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles