ईरान की दो टूक,परमाणु समझौता तभी संभव जब प्रतिबंध हटाए जाएं

ईरान की दो टूक,परमाणु समझौता तभी संभव जब प्रतिबंध हटाए जाएं

ईरान के राष्ट्रपति सय्यद इब्राहीम रईसी ने कहा कि अगर उनके देश पर लगाए गए प्रतिबंध हटाए जाते हैं तो परमाणु समझौते से संबंधित अमेरिका के साथ समाहित होने की संभावना है।

राष्ट्रपति रईसी ने एक कार्यक्रम के दौरान अपने बयान में कहा कि अगर पक्षकार दमनकारी प्रतिबंध हटाने के लिए तैयार हैं तो किसी भी समझौते पर चर्चा करना मुमकिन हो सकता है। सय्यद इब्राहीम रईसी के बयान से एक दिन पहले ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अबदुल्लाहियान ने विश्व शक्तियों के साथ परमाणु समझौते को लेकर जारी होने वाली बातचीत में अमेरिका से सीधे संवाद करने की इच्छा ज़ाहिर की थी।

उन्होंने अपने बयान में कहा था कि अगर हम बातचीत प्रक्रिया में ऐसे चरण में पहुंचते हैं जहां ठोस और मज़बूत गारंटी के साथ अच्छा समझौता करने के लिए अमेरिकियों से बातचीत करने की ज़रूरत पड़ेगी तो हम इस की अनदेखा नहीं करेंगे।

ईरान ने ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी, रूस और चीन के साथ आस्ट्रिया के वियना में परमाणु बातचीत बहाल की है, अमेरिका इस बातचीत में परोक्ष रूप से शामिल हुआ है, क्योंकि उसने 2018 में समझौते से अपना नाम वापस ले लिया था, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसमें फिर से शामिल होने की इच्छा ज़ाहिर की है।

आपकी जानकारी के लिए यह बता दें कि ईरान पिछले कई दशकों से अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा थोपे गए प्रतिबंधों को झेल रहा है जिसके चलते ईरानी जनता को बेहद कष्ट झेलना पड़ा है, यही कारण है कि ईरानी जनता समेत पूरे विश्व की निगाहें इस समझौते पर टिकी हुए हैं, अब देखना यह है कि क्या अमेरिका पिछले प्रतिबंधों को हटा कर वार्ता में भाग लेगा या प्रतिबंधों का दौर इसी प्रकार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles