ईरान ने जासूसी के आरोप में यूरोपीय राजनयिक को देश से निकाला
ईरान और ब्रिटेन के रिश्तों में एक बार फिर तनाव आ सकता है. ईरान ने वीडियो सुबूत पेश करते हुए ब्रिटेन के तेहरान में उप राजदूत को जासूसी के आरोप में देश से निकाल दिया है.
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने मिसाइल अभ्यास के दौरान नो एंट्री एरिया से जासूसी करने और मिट्टी के सैंपल लेने के आरोप में इन राजनयिकों को गिरफ्तार किया है. आईआरजीसी ने इस घटनाक्रम का वीडियो फुटेज जारी करते हुए दावा किया कि ब्रिटिश डिप्लोमेट व्हिटेकर को उस जगह के पास देखा गया था, जहां ईरानी सेना मिसाइल प्रैक्टिस कर रही है.
ब्रिटेन के उप राजदूत ने इस मामले को लेकर माफी मांग ली है . उन्हें ईरान से निकाल दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से एक ने यूनिवर्सिटी में साइंटिफिक रिसर्च और एक दूसरे की मदद के नाम पर ईरान में एंट्री ली थी.
आईआरजीसी बल ने दावा किया है कि इस से पहले भी यूरोपीय देशों की ओर से राजनयिकों का उपयोग अक्सर सैन्य स्थलों की तलाश करने, उपकरण और युद्ध सामग्री की पहचान करने लिए किया जाता रहा है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ब्रिटेन के किसी राजनयिक को ईरान में हिरासत में लिया गया है. साल 2020 के जनवरी महीने में भी ईरान में ब्रिटेन के तत्कालीन राजदूत रॉब मैकेयर को ऐसे मामलों में हिरासत में लिया गया था.