ईरान साइबर हमलों से उभरा, 80% गैस स्टेशन हुए शुरू

ईरान साइबर हमलों से उभरा, 80% गैस स्टेशन हुए शुरू  साइबर हमले के कारण ईरान के कई हिस्सों में काफी संख्या में गैस स्टेशनों की सेवाएं ठप पड़ गई थी।

ईरान इस बड़े साइबर हमले से उभर चुका है एवं देश के 80% से अधिक गैस स्टेशनों पर सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं।

चीन की अधिकारिक न्यूज़ एजेंसी शिन्हुआ ने ईरान की राष्ट्रीय तेल उत्पाद वितरण कंपनी एनआईओपीडीसी की प्रवक्ता फातिमा कोही के हवाले से खबर देते हुए कहा है कि देश के लगभग 3000 गैस स्टेशनों को ईरानी वितरण नेटवर्क से जोड़ दिया गया है तथा मानक मूल्य पर टैंक भरे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अलग-अलग स्मार्ट कार्ड के माध्यम से गैस का वितरण हो रहा है। कुछ मामलों में यह गति थोड़ी धीमी है। फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में देश भर में 700 स्टेशन यह सेवा उपलब्ध करा रहे हैं।

याद रहे कि मंगलवार को देश के कई हिस्सों में गैस स्टेशनों के सामने भारी लाइन लग गई थी। कहा जा रहा था कि यह भीड़ पेट्रोल पंप एवं गैस स्टेशनों में तकनीकी खराबी के कारण हुई थी जिसका मुख्य कारण तथाकथित साइबर हमले को बताया जा रहा है।

ईरान की साइबरस्पेस की सुप्रीम काउंसिल के सचिव अबुल हसन फिरोजाबादी ने इस संबंध में कहा था कि ईरान की सार्वजनिक सेवाओं को बाधित करने के उद्देश्य से विदेशी हैकरों ने यह कार्यवाही की थी।

ईरान के प्रेस टीवी के अनुसार नवंबर 2019 से ही ईरान सब्सिडी वाला ईंधन देने के लिए एक ऑनलाइन प्रणाली का उपयोग करता है जिसके अनुसार ईरानी नागरिकों को प्रतिमाह कम से कम 60 लीटर गैसोलीन बेहद कम कीमतों पर दिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles