ईरान ने इज़रायल और अमेरिका को संघर्ष का ‘प्रेरक’ घोषित करने की मांग की
ईरान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से मांग की है कि वह इज़रायल और अमेरिका को 13 जून से शुरू हुए हमलों के लिए ज़िम्मेदार माने। अर्ध-सरकारी तसनीम न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराक़ची ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को लिखे पत्र में अमेरिका और इज़रायल को इस 12 दिनी संघर्ष का “प्रेरक” बताया है।
उन्होंने पत्र में लिखा, “हम सुरक्षा परिषद से गंभीरतापूर्वक आग्रह करते हैं कि वह इज़रायल और अमेरिका को ईरान के विरुद्ध आक्रामकता की शुरुआत करने वाला पक्ष माने और उसकी ज़िम्मेदारी, मुआवज़े और क्षतिपूर्ति सहित, तय करे।”
अब्बास अराक़ची ने आगे लिखा कि सुरक्षा परिषद को इन आक्रमणों के लिए दोषियों को जवाबदेह ठहराना चाहिए और इस प्रकार के जघन्य अपराधों की पुनरावृत्ति रोकनी चाहिए, ताकि अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बनाए रखा जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जो राजनीतिक और सैन्य नेता इन हमलों के आदेश देते हैं, उन्हें भी अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत व्यक्तिगत रूप से अपराधी माना जाना चाहिए।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से बातचीत की तमाम अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनकी सरकार न तो तेहरान से बातचीत कर रही है और न ही किसी तरह की सहायता की पेशकश कर रही है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “मैं ईरान से कोई बातचीत नहीं कर रहा हूं। हम उन्हें कुछ भी ऑफर नहीं कर रहे हैं।”
ट्रंप की यह टिप्पणी तब आई जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि अमेरिकी प्रशासन ने गुप्त रूप से ईरान को 30 अरब डॉलर की राशि तक की पहुंच देने की संभावना जताई थी, ताकि उसके सिविल न्यूक्लियर प्रोग्राम को समर्थन मिल सके। हालांकि यह बात ट्रंप के सार्वजनिक बयानों से मेल नहीं खाती।
शुक्रवार को ट्रंप ने इन रिपोर्ट्स को “फेक न्यूज़” बताते हुए खारिज कर दिया। फॉक्स न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिका ने ईरान की परमाणु क्षमताओं को “पूरी तरह तबाह” कर दिया है। उन्होंने कहा, “हम (ईरान में) गए और उनकी न्यूक्लियर कैपेसिटी को खत्म कर दिया।”


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा