रोमांचक मुक़ाबले में ईरान ने इराक़ को हरा कर फ़ीफ़ा विश्वकप 2022 के लिए किया क्वालीफ़ाई, ईरानी राष्ट्रपति ने दी बधाई

रोमांचक मुक़ाबले में ईरान ने इराक़ को हरा कर फ़ीफ़ा विश्वकप 2022 के लिए किया क्वालीफ़ाई, ईरानी राष्ट्रपति ने दी बधाई ईरान ने क़तर में आयोजित होने वाले फ़ीफ़ा विश्‍वकप टूर्नामेंट 2022 के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है। गुरुवार की रात तेहरान स्थित आज़ादी स्टेडियम में खेले गए मैच में ईरान की टीम ने एक गोल से इराक़ को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है।

रोमांचक मुक़ाबले में विश्‍वकप क्वालीफ़ायर के लिए खेले गए मैच में इराक़ को 1-0 से हराकर ईरान विश्‍वकप 2022 के लिए क्वालीफ़ाई करने वाला एशिया का पहला देश बन गया है। ईरान इससे पहले पांच बार फ़ीफ़ा विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई कर चुका है। इस अवसर पर ईरानी राष्ट्रपति हुज्जतुल इस्लाम इब्राहीम रईसी और संसद सभापति मोहम्मद बाक़िर क़ालीबाफ़ ने ईरानी टीम और राष्ट्र को बधाई दी है।

ईरानी खिलाड़ी मेहदी तरुमी ने अपनी टीम की ओर से शानदार गोल किया जो फ़ीफ़ा विश्वकप के लिए क्वालीफ़ाई करने वाला गोल साबित हुआ। इसी के साथ क़तर फ़ीफ़ा विश्व कप 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 21 नवंबर को अल बायत स्टेडियम में इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। फ़ाइनल 18 दिसंबर को लुसेल स्टेडियम में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के ज़्यादातर मैच क़तर की राजधानी दोहा में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट 28 दिन तक चलेगा। जबकि रूस में पिछला टूर्नामेंट 32 दिन तक खेला गया था। वर्ल्ड कप-2022 के ग्रुप चरण के मैच 12 दिन तक खेले जायेंगे जिसमें रोज़ाना चार मैच खेले जाएंगे। यह अंतिम विश्व कप है जिसमें 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके बाद अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त मेज़बानी में आयोजित होने वाले फ़ीफ़ा विश्वकप 2026 में 48 टीमें भाग लेंगी।

ईरान इससे पहले पांच बार विश्व कप फाइनल में खेल चुका है – 1978, 1998, 2006, 2014 और 2018 में – जबकि इराक की आखिरी और एकमात्र भागीदारी मैक्सिको 1986 में थी। ईरान कभी भी टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles