लेबनान नहीं तो इस्राईल को भी नहीं निकालने देंगे तेल और गैस
लेबनान के प्रभावशाली राजनैतिक दल एवं प्रतिरोधी आंदोलन हिज़्बुल्लाह के प्रमुख सय्यद हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि अगर लेबनान को उसका हक़ नहीं मिला तो इस्राईल किसी भी क़ीमत पर तेल और गैस नै निकाल सकता.
सय्यद हसन नसरुल्लाह ने कहा कि अगर लेबनान को उसका अधिकार नहीं मिला, तो विवादित समुद्री सीमाओं से इस्राईल को किसी भी क़ीमत पर तेल और गैस के भंडार से तेल और गैस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
हिज़्बुल्लाह प्रमुख ने कहा कि लेबनान को उसका हक़ न मिलने की सूरत में ताल अवीव को तेल और गैस के भंडार से तेल और गैस निकालने की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
हसन नसरुल्लाह ने कहा कि हम किसी से किसी प्रकार की जंग नहीं चाहते लेकिन जंग में जाने से डरते भी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारा कोई इरादा नहीं कि हम कोई मोर्चा खोलें, हम अपना अधिकार पाना चाहते हैं, हम अपनी स्थिति को मज़बूत करके अपना स्टैंड पेश करेंगे ताकि इस्राईल और अमेरिका हमारे अधिकारों पर डाका न डाल सकें.
लेबनान में अमेरिकी लॉबी को सचेत करते हुए नसरुल्लाह ने कहा कि अगर कुछ लोग यह चाहते हैं कि हमे अमेरिका और इस्राईल के आगे घुटने तक दें तो ऐसा कभी नहीं होने वाला. हिज़्बुल्लाह के गठन के बाद से ही अमेरिका और इस्राईल ने इस आंदोलन के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. तल अवीव शासन अच्छी तरह जानता है कि यह हिज़्बुल्लाह ही है जो उसकी गलत नीतियों के विरोध में डटा हुआ है.
नसरुल्लाह ने कहा कि आज अमेरिका को अपनी कमज़ोरी और प्रतिरोधी दलों की ताक़त का अंदाज़ा है. वह जानता है कि हिज़्बुल्लाह के खिलाफ छेड़ी जाने वाली जंग सिर्फ हिज़्बुल्लाह तक नहीं रहेगी, बहुत संभव है कि इस युद्ध में सभी प्रतिरोधी दल हिस्सा लें.