सऊदी अरब में कैदियों की स्थिति को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने गहरी चिंता जताई है। मानव अधिकार आयोग ने एक बयान जारी करते हुए सऊदी अरब की जेलों में बंद लोगों की स्थिति को लेकर चिंता प्रकट की है।
डेमोक्रेसी नाउ नामक अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान दुनिया और आम लोगों की निगाहों से अपने अपराधों को छुपाने के लिए खुफिया जेलों का सहारा ले रहे हैं।
अल आलम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार इस बयान में कहा गया है कि सऊदी सरकार इन जेलों में किसी भी प्रकार की फोटोग्राफी या कैमरा के इस्तेमाल की इजाजत नहीं देती।
डेमोक्रेसी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार इन जेलों की देखरेख का जिम्मा उन सुरक्षा एजेंसियों के हाथ में है जिन की कमान स्वंय सऊदी युवराज मोहम्मद बिन सलमान संभालता है।