लेबनान के लोकप्रिय जनांदोलन एवं प्रभावी राजनैतिक दल हिज़्बुल्लाह के प्रमुख सय्यद हसन नसरुल्लाह ने हाल ही में वर्ल्ड क़ुद्स डे के अवसर पर अपने संबोधन में इस्राईली शासन को संबोधित करते हुए कहा था कि तुम्हारा भविष्य नहीं है, तुम्हारी उम्र ख़त्म हो चुकी है, बेकार में अपने जवानों की जान बर्बाद मत करो।
अब रोमन ऑर्थोडॉक्स गिरजाघर के आर्चबिशप अताउल्लाह हना ने भी विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर दिए गए अपने संदेश में मुसलमानों, ईसाईयों और समस्त विश्व के आज़ादी प्रेमी लोगों से आह्वान किया है कि वह क़ुद्स को अकेला न छोड़ें और उन जल्लादों का डटकर मुक़ाबला करें जिन्होंने क़ुद्स, उसकी संतान, उसकी मान्यताओं, उसके इतिहास और उसकी पहचान को लक्ष्य बना रखा है।
अताउल्लाह हना ने कहा कि फ़िलिस्तीन में रहने वाले ईसाई फ़िलिस्तीनी राष्ट्र के भाग हैं और वह इस बात पर गर्व करते हैं कि उनका संबंध फ़िलिस्तीन से है। रोमन ऑर्थोडॉक्स गिरजाघर के आर्चबिशप ने कहा कि फ़िलिस्तीन एक ऐसा विषय है जिसने ईसाईयों और मुसलमानों को फ़िलिस्तीन की संतान के रूप में एक साथ जमा कर रखा है।
क़ुद्स के यहूदीकरण और फ़िलिस्तीन से उसे अलग करने की साज़िश के मुकाबले में आवाज़ उठाना, विश्व के समस्त लोगों का एक ईमानी, मानवीय और नैतिक दायित्व है।