ग़ज़्ज़ा 15 साल से नाकाबंदी में, आज पूरे इस्राईल में कर्फ्यू

फ़िलिस्तीन मुक्ति आंदोलन के अग्रणी दल हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माईल हनिया ने ग़ज़्ज़ा के खिलाफ इस्राईल के अत्याचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों से ग़ज्ज़ा की नाकाबंदी जारी है, आज उसी ग़ज़्ज़ा ने पूरे इस्राईल में कर्फ़्यू लगा दिया है और अतिक्रमणकारी अंडर ग्राउंड बंकरों में छिपे हुए हैं।

हनिया ने कहा कि जिओनिस्ट लॉबी ने बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदे अक़्सा की स्थिति बदलने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें फ़िलिस्तीनियों की लोहे की मुट्ठी का सामना करना पड़ा। हम पहले ही चेतावनी दे चुके थे कि मस्जिदुल अक़सा हमारी रेड लाइन है और नेतन्याहू को भी समझा दिया था कि आग से मत खेलो और शेर की कछार में हाथ मत डालो।

पिछले एक हफ़्ते से ग़ज्ज़ा पट्टी पर जारी इस्राईल की भीषण बमबारी के दौरान हनिया ने कहा कि जब तक हम मस्जिदुल अक़सा और बैतुल मुक़द्दस को आज़ाद नहीं करा लेंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। मस्जिदुल अक़सा पर लगातार ज़ायोनियों के हमलों पर हम चुप बैठे नहीं रहेंगे और ग़ज्ज़ा स्थित प्रतिरोधी गुट, सिर्फ़ ग़ज्ज़ा की हिफ़ाज़त के लिए नहीं हैं, बल्कि हम पूरे फ़िलिस्तीन की रक्षा करेंगे।

याद रहे कि पिछले एक हफ़्ते के दौरान, ग़ज्ज़ा पर इस्राईल की भीषण बमबारी में अब तक कम से कम 170 फ़िलिस्तीनी शहीद हो चुके हैं, जबकि 1,000 से ज़्यादा ज़ख़्मी हुए हैं। मरने वालों में 41 बच्चे भी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles