यमन में शांति के लिए यूरोपीय संसद द्वारा लिया गया निर्णय एक महत्वपूर्ण कदम: विदेश मंत्री शरफ

सना : सबा की रिपोर्ट के अनुसार यमन के विदेश मंत्री हिशाम शरफ ने रविवार को यूरोपीय संसद द्वारा यमन में शांतिपूर्ण राजनीतिक समाधान का समर्थन किए जाने के फैसले की तारीफ की।

सबा को दिए गए एक बयान में विदेश मंत्री ने सऊदी देशों द्वारा यमन पर आक्रामक हमले रोकने के लिए,अवरोध ख़त्म करने के लिए और साथ ही किसी राजनीतिक नतीजे तक पहुंचने के सिलसिले में विचार विमर्श किया।

उन्होंने सना की सरकार को एक न्यायपूर्ण और सम्मानीय शांति वाले राजनीतिक समझौते की तरफ ध्यान दिलाया।

इसके साथ ही उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि इसके लिए सबसे पहले जंगबंदी का ऐलान किया जाना ज़रूरी है जिसमे पांच सदस्यों द्वारा गारंटी के साथ आक्रामकता गठबंधन शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles