नेतन्याहू की सत्ता से विदाई में कुछ घंटे और शेष नेतन्याहू की सत्ता से विदाई लगभग तय हो चुकी है इस्राईल पर उनके 12 वर्षों तक चले राज के खत्म होने में कुछ घंटे और बचे हैं।
इस्राईल के प्रख्यात समाचार पत्र मआरीव ने रिपोर्ट देते हुए कहा है कि नेतन्याहू के 12 वर्ष के कार्यकाल की समाप्ति में बस कुछ घंटे और शेष हैं।
AlOmah.com की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की शाम को एक लेख में इस समाचार पत्र ने कहा कि नेतन्याहू अब विपक्ष के नेता होंगे और बाल्फोर रोड पर स्थित प्रधानमंत्री निवास स्थान को जल्द ही छोड़ देंगे।
मआरीव के लिए लिखे इस लेख में पत्रकार बेनी कैस्पिट ने नेतन्याहू सरकार के पतन की जिम्मेदारी खुद इस्राईली नेता पर डालते हुए कहा कि अपनी सरकार के पतन का कारण खुद नेतन्याहू हैं ना कि कोई और।
नेतन्याहू ने अपने शासनकाल में ही अपने दलीय साथियों की पीठ में खंजर घौंपते हुए अपने विरोधियों को तैयार किया। नेतन्याहू उस उस स्थान पर पहुंच गए हैं जहां कोई भी प्रमुख इस्राईली राजनेता उन पर या उनके द्वारा किए गए वादों पर भरोसा नहीं कर सकता।
नेतन्याहू की स्थिति यह हो गई है कि उनके पास सड़क पर चलने वाले एक आम से राहगीर को पहले प्रधानमंत्री पद ऑफर करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचा है।