अर्दोग़ान ने किया इस्राईल का गुणगान, रिश्ते मज़बूत करने पर ज़ोर
तुर्की के राष्ट्र्पत रजब तय्यब अर्दोग़ान ने एक बार फिर इस्राईल का गुणगान करते हुए दोनों देशों के मज़बूत रिश्तों के लिए तल अवीव का शुक्रिया अदा किया है.
फ़ार्स न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार अर्दोग़ान ने तल अवीव शासन के प्रमुख के साथ बातचीत में, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की बहाली पर चर्चा और विचारों का आदान-प्रदान करते हुए तुर्की इस्राईल रिश्तों को मजबूत करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है.
बता दें कि तुर्क राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान ने शुक्रवार को इस्राईल के राष्ट्रपति इस्हाक़ हर्ज़ोग से दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर विस्तार से बात की. इस्हाक़ हर्ज़ोग ने सभी क्षेत्रों में तुर्की और इस्राईल के रिश्तों में विकास की उम्मीद जताई है, वहीँ तुर्की के राष्ट्रपति ने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करने के के लिए हर्ज़ोग की कोशिशों को सराहते हुए इस्राईल का शुक्रिया अदा किया है.
इस्राईल ने भी यूक्रेन रूस संकट में तुर्की की भूमिका के लिए अर्दोग़ान को सरहाते हुए कहा कि यूक्रेन के गेंहू निर्यात के लिए हम तुर्की की कोशिशों को सराहते हैं. हर्ज़ोग ने अर्दोग़ान और पुतिन की बैठक और उनके सामने यूक्रेन संकट को उठाने के लिए आभार जताया.
बता दें कि बुधवार को ही इस्राईल के प्रधानमंत्री ने ऐलान किया था कि तुर्की और इस्राईल के संबंधों में अब कोई खटास नहीं है दोनों देशों के रिश्ते मधुर है और जल्द ही दोनों देश एक दूसरे के यहाँ अपने राजनयिकों को भेजेंगे.
बता दें कि कुछ साल पहले इस्राईल और तुर्की के संबंधों में उस समय सार्वजनिक रूप से बिगाड़ पैदा हो गया था जब ग़ज़्ज़ा जा रही तुर्की की एक किश्ती को इस्राईल ने निशाना बनाया था. इस हमले में किश्ती में सवार दस लोग मारे गए थे.