अर्दोग़ान की दो टूक, तुर्की इस्राईल से मज़बूत संबंधों का इच्छुक

अर्दोग़ान की दो टूक, तुर्की इस्राईल से मज़बूत संबंधों का इच्छुक

तुर्की के राष्ट्र्पति रजब तय्यब अर्दोग़ान जहाँ मुस्लिम दुनिया के अहम् देशों सीरिया और इराक में युद्ध की आग भड़का रहे हैं वहीँ इस्राईल से अच्छे संबंधों को तुर्की की प्राथमिकता बता रहे हैं.

इस्लामी दुनिया की लीडरशिप का सपना देखने वाले अर्दोग़ान ने इस्राईल के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन वार्ता में कहा कि तुर्की ओर इस्राईल को आपसी संबंधों पर बातचीत जारी रखने और शांति और स्थिरता के लिए सहयोग जारी रखने की बेहद ज़रूरत है.

बता दें कि रजब तय्यब अर्दोग़ान और इस्राईल के राष्ट्रपति इस्हाक़ हर्ज़ोग ने कल टेलीफोन पर दोनों देशों के आपसी संबंधों पर चर्चा की थी. हर्ज़ोग ने तुर्क राष्ट्रपति को इस्राईल केलिए ईरानी खतरे को खत्म करने पर बधाई दी तो अर्दोग़ान ने ज़ोर देते हुए कहा कि हम इस्राईल के साथ आपसी संबंधों पर बातचीत जारी रखने और शांति और स्थिरता के लिए सहयोग जारी रखने के इच्छुक है.

बता दें कि अर्दोग़ान और इस्हाक़ हर्ज़ोग का यह बयान उस समय सामने आया है जब दमिश्क़ एक खिलाफ इस्राईल के निरंतर हमलों के जवाब में रूस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद तल अवीव शासन की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पेश करने का ऐलान किया है.

तुर्की और इस्राईल के गहराते संबंधों के बीच इसी महीने की 23 तारीख को इस्राईल के विदेश मंत्री तुर्की की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे जहाँ वह अपने तुर्क समकक्ष से मुलाक़ात करने के साथ कई अन्य तुर्क नेताओं से भी मुलाक़ात करेंगे. इस्राईल विदेश मंत्रालय ने कहा है कि लैपिड 23 तारीख को तुर्की की यात्रा पर जा रहे हैं.

बता दें कि सीरिया के खिलाफ इस्राईल हमलों के साथ ही उत्तर सीरिया में तुर्की की गतिविधियां भी बढ़ गई हैं.
दमिश्क़ एयरपोर्ट पर इस्राईल के हमलों और उत्तर सीरिया में तुर्की की हरकतों पर सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मिक़दाद ने हाल ही में कहा था कि तुर्की उत्तर सीरिया में आतंकियों को जमा कर रहा है जबकि दमिश्क़ में हमले पर उन्होंने कहा कि “वहशी वेस्टर्न कंट्रीज़ ने संयुक्त राष्ट्र के विमानों के अलावा सीरिया की नागरिक सुविधाओं, हवाई अड्डों और यात्री विमानों पर इस्राईल के हालिया हमलों की निंदा करने में एक शब्द भी नहीं कहा. यह एक सच्चाई है जिसका हम सीरिया में सामना कर रहे हैं”.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles